हाथरस : बीते कुछ दिनों से बसपा नेता और पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. इस पर पूर्व मंत्री ने कुछ भी साफ नहीं किया. हालांकि उन्होंने रामजी लाल सुमन के पक्ष में बुलाई गई सर्व समाज की बैठक में गठबंधन के सपा प्रत्याशी रामजीलाल सुमन को जिताए जाने की अपील जरूर की है.
गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों ने उनकी पत्नी के फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से नाम वापस लेने और अलीगढ़ से चुनाव लड़ने की अटकलों को लेकर सवाल किया. साथ ही उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर भी उनसे सवाल किए. इसपर उन्होंने कहा कि हाथरस लोकसभा सुरक्षित सीट से प्रत्याशी रामजीलाल सुमन को जिताने के लिए पूरे जनपद के सर्व समाज के लोगों से अपील की है.
उन्होंने आगे कहा कि मैंने लोगों से अपील की है कि जिस तरह वह मेरे लिए काम करते रहे हैं, उसी तरह सुमन जी के लिए काम कर उन्हें जिताने का काम करें. वहीं उन्होंने सीमा उपाध्याय के फतेहपुर सीकरी से चुनाव न लड़ने पर पुनर्विचार को लेकर कहा कि यह बाद में देखा जाएगा. रामवीर उपाध्याय ने फिलहाल तो गठबंधन का साथ निभाने की ओर इशारा किया है.