हाथरस: जनपद में बिजली बकाएदारों को लेकर महकमा अब एक्शन के मूड में है. सिंचाई के लिए नलकूप चला रहे लगभग 5 हजार नलकूपों के कनेक्शन बिजली विभाग जल्द ही काटने की फिराक में है. इन नलकूप संचालकों पर बिजली विभाग का करोड़ों रुपए का बिल बकाया है. ओटीएस पंजीकरण में इन लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया है. इसको लेकर बिजली विभाग अब कार्रवाई करने में जुटा है.
दरअसल, जिन किसानों ने ओटीएस पंजीकरण नहीं कराया है और सिंचाई के लिए नलकूप चला रहे हैं, ऐसे पांच हजार नलकूपों के कनेक्शन जल्द ही काट दिए जाएंगे. उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का करोड़ों रुपए का बिल बकाया है. तमाम कोशिशों के बाद भी विभाग को बकाया राशि हाथ नहीं लगी है. बीते दिनों शासन स्तर से ओटीएस योजना का क्रियान्वयन किया गया था. जिसमें निगम के अफसरों ने 14 हजार नलकूप बकाएदारों के पंजीयन का लक्ष्य रखा था.
तमाम कोशिशों के बाद भी मात्र आठ हजार किसानों ने ही बकाया राशि जमा करने के लिए ओटीएस में पंजीयन कराया है. जबकि जिले में करीब पांच हजार बकाएदार ऐसे हैं, जो बार-बार कहने के बाद भी बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे हैं. बिजली महकमा ऐसे बकाएदारों के कनेक्शन जल्द काटने की तैयारी में जुटा हुआ है. जिससे अप्रैल के अंत तक बकाया हासिल किया जा सके.
अधीक्षण अभियंता हरीमोहन का कहना है करीब पांच हजार नलकूप उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने ओटीएस में पंजीयन नहीं कराया है और वह बकाया जमा नहीं कर रहे हैं. उनके जल्दी कनेक्शन काटे जाएंगे.
हाथरस: बिजली बिल जमा न करने वाले बकाएदारों के जल्द कटेंगे कनेक्शन - हाथरस खबर
हाथरस जनपद में बिजली विभाग अब सख्ती का पालन करते हुए बकाएदारों की बिजली काटने के मूड में है. अधीक्षण अभियंता हरीमोहन का कहना है करीब पांच हजार नलकूप उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने ओटीएस में पंजीयन नहीं कराया है और वह बकाया जमा नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों के कनेक्शन जल्द ही काटे जाएंगे.
हाथरस: जनपद में बिजली बकाएदारों को लेकर महकमा अब एक्शन के मूड में है. सिंचाई के लिए नलकूप चला रहे लगभग 5 हजार नलकूपों के कनेक्शन बिजली विभाग जल्द ही काटने की फिराक में है. इन नलकूप संचालकों पर बिजली विभाग का करोड़ों रुपए का बिल बकाया है. ओटीएस पंजीकरण में इन लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया है. इसको लेकर बिजली विभाग अब कार्रवाई करने में जुटा है.
दरअसल, जिन किसानों ने ओटीएस पंजीकरण नहीं कराया है और सिंचाई के लिए नलकूप चला रहे हैं, ऐसे पांच हजार नलकूपों के कनेक्शन जल्द ही काट दिए जाएंगे. उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का करोड़ों रुपए का बिल बकाया है. तमाम कोशिशों के बाद भी विभाग को बकाया राशि हाथ नहीं लगी है. बीते दिनों शासन स्तर से ओटीएस योजना का क्रियान्वयन किया गया था. जिसमें निगम के अफसरों ने 14 हजार नलकूप बकाएदारों के पंजीयन का लक्ष्य रखा था.
तमाम कोशिशों के बाद भी मात्र आठ हजार किसानों ने ही बकाया राशि जमा करने के लिए ओटीएस में पंजीयन कराया है. जबकि जिले में करीब पांच हजार बकाएदार ऐसे हैं, जो बार-बार कहने के बाद भी बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे हैं. बिजली महकमा ऐसे बकाएदारों के कनेक्शन जल्द काटने की तैयारी में जुटा हुआ है. जिससे अप्रैल के अंत तक बकाया हासिल किया जा सके.
अधीक्षण अभियंता हरीमोहन का कहना है करीब पांच हजार नलकूप उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने ओटीएस में पंजीयन नहीं कराया है और वह बकाया जमा नहीं कर रहे हैं. उनके जल्दी कनेक्शन काटे जाएंगे.