ETV Bharat / state

हाथरस: दंडौती ​​​​​​​लगाकर मां के दरबार पहुंचे भक्त, नगर पालिका ने मार्ग पर बिछवाया कारपेट - हाथरस नगर पालिका

उत्तर प्रदेश के हाथरस में अष्टमी के दिन भक्त मां के दरबार में दंडौती लगाकर पहुंचे. दंडौती लगाकर मां के दरबार में पहुंचने में भक्तों को परेशानी न हो इसलिए नगर पालिका ने मार्ग पर कारपेट बिछवाई.

नगर पालिका ने मार्ग पर बिछवाया कारपेट
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 9:38 AM IST

हाथरस: यहां हर कोने में देवी मां मंदिरों में विराजमान हैं. कुछ भक्त दंडौती लगाकर मां के दरबार तक पहुंचते हैं. दंडौती लगाने वाले भक्तों की परेशानी देखकर इस बार नगर पालिका ने मार्ग पर कारपेट बिछवाई हैं, ताकि भक्तों को मां के दरबार तक पहुंचने में होने वाली परेशानियां कुछ कम हों और वह मां की आराधना मन से कर सकें.

दंडौती ​​​​​​​लगाकर मां के दरबार पहुंचे भक्त
इसे भी पढ़ें-भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं 'मां हाथरसी देवी'दंडौती लगाकर मां के दरबार पहुंचे भक्त
  • हाथरस नगर के चारों कोनों पर देवी विराजमान हैं.
  • अष्टमी के दिन कुछ भक्त मां के दरबार में दंडौती लगाकर पहुंचते और उनसे मन्नत भी मांगते हैं.
  • दंडौती लिए भक्त खासकर शहर के बीचों बीच स्थित बोहरे वाली देवी के मंदिर को चुनते हैं.
  • ईटीवी ने एक ऐसे शख्स से बात की जो लंबी दंडौती लगाकर मां के दरबार तक पहुंचा था.
  • यह शख्स एक हादसे के उसके हाथ पैरों ने काम करना छोड़ दिया था.
  • अष्टमी के दिन मां के दरबार में पहुंचकर उनसे आपने हाथ पैर सही करने और रोजगार की मांग करने पहुंचा था.
  • अष्टमी की रात बोहरे वाली देवी मां के दर्शन के लिए लोगों की खासी भीड़ जुटी रही.
  • मां काली के स्वरूप ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया.

नगरपालिका द्वारा बिछवाए गए कारपेट से दंडौती लगाने में आसानी रही.
-अरुण, श्रद्धालु

दंडौती परिक्रमा मार्ग पर कारपेट बिछाए गए हैं. ताकि दंडौती लगाने वालों को असुविधा न हो. उन्हें गंदगी का सामना भी न करना पड़े और वह मां की आराधना मन से कर सकें.
- आशीष शर्मा, चेयरमैन नगर पालिका

हाथरस: यहां हर कोने में देवी मां मंदिरों में विराजमान हैं. कुछ भक्त दंडौती लगाकर मां के दरबार तक पहुंचते हैं. दंडौती लगाने वाले भक्तों की परेशानी देखकर इस बार नगर पालिका ने मार्ग पर कारपेट बिछवाई हैं, ताकि भक्तों को मां के दरबार तक पहुंचने में होने वाली परेशानियां कुछ कम हों और वह मां की आराधना मन से कर सकें.

दंडौती ​​​​​​​लगाकर मां के दरबार पहुंचे भक्त
इसे भी पढ़ें-भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं 'मां हाथरसी देवी'दंडौती लगाकर मां के दरबार पहुंचे भक्त
  • हाथरस नगर के चारों कोनों पर देवी विराजमान हैं.
  • अष्टमी के दिन कुछ भक्त मां के दरबार में दंडौती लगाकर पहुंचते और उनसे मन्नत भी मांगते हैं.
  • दंडौती लिए भक्त खासकर शहर के बीचों बीच स्थित बोहरे वाली देवी के मंदिर को चुनते हैं.
  • ईटीवी ने एक ऐसे शख्स से बात की जो लंबी दंडौती लगाकर मां के दरबार तक पहुंचा था.
  • यह शख्स एक हादसे के उसके हाथ पैरों ने काम करना छोड़ दिया था.
  • अष्टमी के दिन मां के दरबार में पहुंचकर उनसे आपने हाथ पैर सही करने और रोजगार की मांग करने पहुंचा था.
  • अष्टमी की रात बोहरे वाली देवी मां के दर्शन के लिए लोगों की खासी भीड़ जुटी रही.
  • मां काली के स्वरूप ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया.

नगरपालिका द्वारा बिछवाए गए कारपेट से दंडौती लगाने में आसानी रही.
-अरुण, श्रद्धालु

दंडौती परिक्रमा मार्ग पर कारपेट बिछाए गए हैं. ताकि दंडौती लगाने वालों को असुविधा न हो. उन्हें गंदगी का सामना भी न करना पड़े और वह मां की आराधना मन से कर सकें.
- आशीष शर्मा, चेयरमैन नगर पालिका

Intro:up_hat_02_carpet_on_dandoti_marg_vis_bit_up10028
एंकर- हाथरस देवी मां में आस्था रखने वाला नगर है।यहां हर कोने में देवी मां मंदिरों में विराजमान हैं।लोग इन मंदिरों में मन्नत मांगने पहुंचते हैं ।कुछ भक्त दंडोति लगाकर मां के दरबार तक पहुंचते हैं। दंडोति लगाने वाले भक्तों की परेशानी देखकर इस बार नगर पालिका ने इस मार्ग पर कारपेट बिछवाई हैं।ताकि भक्तों को मां के दरबार तक पहुंचने में होने वाली परेशानियां कुछ कम हों और वह मां की आराधना मन से कर सकें।


Body:वीओ1- वैसे तो हाथरस नगर के चारों कोनों पर देवी विराजमान हैं। लेकिन अष्टमी के दिन कुछ भक्त मां के दरबार में दंडोति लगाकर पहुंचते हैं और उनसे मन्नत भी मांगते हैं।दंडोति लिए भक्त खासकर शहर के बीचों बीच स्थित बोहरे वाली देवी के मंदिर को चुनते हैं। ईटीवी ने एक ऐसे शख्स से बात की जो लंबी दंडोति लगाकर मां के दरबार तक पहुंचा था। यह शख्स एक हादसे के बाद अस्वस्थ हो गया था और उसके हाथ पैरों ने काम करना छोड़ दिया था।आज अष्टमी के दिन मां के दरबार में पहुंचकर उनसेआपने हाथ पैर ठीक करने और रोजगार की मांग करने पहुंचा था। उसने बताया कि नगरपालिका द्वारा बिछवाए गए कारपेट से भी उसे दंडोति लगाने में आसानी रही। नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने बताया कि दंडोति परिक्रमा मार्ग पर कारपेट बिछाए गए हैं ताकि दंडोति लगाने वालों को असुविधा न हो उन्हें गंदगी का सामना भी न करना पड़े और वह मां की आराधना मन से कर सकें।
बाईट1-अरुण-दंडोति लगाकर मां के दरबार में पहुंचा शख्स
बाईट2- आशीष शर्मा- चेयरमैन नगर पालिका, हाथरस


Conclusion:वीओ2- अष्टमी की रात बोहरे वाली देवी मां के दर्शन को लोगों के खासी भीड़ जुटी रही।मां काली के स्वरूप ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया।

अतुल नारायण
9045400210
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.