हाथरस: छत्तीसगढ़ जैसे नक्सली प्रभावित क्षेत्र में देश की रक्षा करते हुए अब तक कई जवान अपनी शहादत दे चुके हैं. शहादत के सिलसिले में हरदोई के रहने वाले मदन पाल ने देश के लिए अपनी शहादत देकर अपना नाम इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कराया है. मदन पाल सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद तैनात थे. छत्तीसगढ़ हुए नक्सली हमले में वह घायल हो गए थे. अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. उनके शहादत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में मातम पसर गया.
शहीद मदन पाल छत्तीसगढ़ में थे तैनात.
- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर मदन पाल सिंह लाखनूं के रहने वाले थे .
- शहीद मदन पाल 1986 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे.
- शहीद जवान मदन पाल नक्सली प्रभावित क्षेत्र छत्तीसगढ़ में तैनात थे.
- वह 15 दिन की छुट्टी के बाद 23 जून को हाथरस से ड्यूटी पर गए थे.
- मुख्यमंत्री योगी शहीद के परिवार को 25 लाख रुपये व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.
पापा से हमारी वीडियो कॉलिंग पर बात हुई थी. पापा ने कहा था कि तुम लोग टेंशन मत लो मैं सब कुछ संभाल लूंगा.
-राहुल, शहीद, मदन पाल का बेटा