हाथरस: जनपद में गुरुवार को एक युवक द्वारा फोन पर बात करने के दौरान आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवक की पहचान लक्ष्मीकांत के रूप में की. पुलिस ने परिजनों को सूचना देने बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया.
जनपद के कासगंज रोड स्थित मंदिर के पास गांव ढक्कपुरा निवासी युवक लक्ष्मीकांत बाइक से पहुंचा. युवक बाइक खड़ी करने के बाद किसी से फोन पर बात करने लगा. बात करते हुए युवक फोन में ही झगड़ने लगा. इसके बाद उसने अपना फोन फेंककर रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या कर लिया. युवक के आत्महत्या करने की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव की पहचान कर मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
हाथरस गेट थाने के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि एक युवक के आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई है. युवक के पास से एक बिना नंबर प्लेट के बाइक भी बरामद हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.