ETV Bharat / state

ससुराल आए युवक का छत पर मिला शव, नीचे सो रही थी पत्नी

हाथरस जिले में मकान की छत पर एक युवक बेहोश मिला. परिजनों उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

चंदपा कोतवाली क्षेत्र
चंदपा कोतवाली क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 3:13 PM IST

हाथरसः जिले की चंदपा कोतवाली क्षेत्र के नगला रठिया में मकान की छत के ऊपर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मकान में नीचे मृतक की पत्नी सोई हुई थी. बताया जा रहा है कि युवक अपनी ससुराल आया हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही पुलिस ने भाई की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

चंदपा कोतवली क्षेत्र के रोहई गांव निवासी रामबहादुर पुत्र राजपाल मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करता था. उसने अपने गांव के नगला रठिया की एक महिला से कोर्ट मैरिज की थी. सोमवार की रात वह गांव नगला रठिया में था. रात को परिवार के लोगों को सूचना मिली कि वह मकान की छत पर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है. सूचना पर परिवार के लोग वहां पहुंचे और उसे गंभीर हालत में देखकर पुलिस को भी सूचना दी. पुलिस और परिजनों ने उसे सोमवार की देर रात जिला अस्पताल पहुंचाया, उसके सिर में गंभीर चोटें थी. अस्पतालम में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक रामबहादुर के भाई राजेंद्र ने बताया कि उनके 35 साल के भाई रामबहादुर ने अपने गांव के ही मजरा नगला रठिया की एक महिला से कोर्ट मैरिज की थी. सोमवार की देर शाम को वह अपनी पत्नी वाले घर नगला रठिया में छत पर था. उसके सिर में चोट लगी थी. उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चंदपा कोतवली प्रभारी एसएचओ रीतेश कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई राजेंद्र की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थित स्पष्ट होगी.

पढ़ेंः पंचायत के दौरान पति ने पत्नी के प्रेमी पर फरसे से किया हमला

हाथरसः जिले की चंदपा कोतवाली क्षेत्र के नगला रठिया में मकान की छत के ऊपर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मकान में नीचे मृतक की पत्नी सोई हुई थी. बताया जा रहा है कि युवक अपनी ससुराल आया हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही पुलिस ने भाई की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

चंदपा कोतवली क्षेत्र के रोहई गांव निवासी रामबहादुर पुत्र राजपाल मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करता था. उसने अपने गांव के नगला रठिया की एक महिला से कोर्ट मैरिज की थी. सोमवार की रात वह गांव नगला रठिया में था. रात को परिवार के लोगों को सूचना मिली कि वह मकान की छत पर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है. सूचना पर परिवार के लोग वहां पहुंचे और उसे गंभीर हालत में देखकर पुलिस को भी सूचना दी. पुलिस और परिजनों ने उसे सोमवार की देर रात जिला अस्पताल पहुंचाया, उसके सिर में गंभीर चोटें थी. अस्पतालम में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक रामबहादुर के भाई राजेंद्र ने बताया कि उनके 35 साल के भाई रामबहादुर ने अपने गांव के ही मजरा नगला रठिया की एक महिला से कोर्ट मैरिज की थी. सोमवार की देर शाम को वह अपनी पत्नी वाले घर नगला रठिया में छत पर था. उसके सिर में चोट लगी थी. उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चंदपा कोतवली प्रभारी एसएचओ रीतेश कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई राजेंद्र की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थित स्पष्ट होगी.

पढ़ेंः पंचायत के दौरान पति ने पत्नी के प्रेमी पर फरसे से किया हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.