हाथरस: जनपद के सासनी कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गांव निवासी शादीशुदा व्यक्ति ने गांव की ही एक युवती का नहाते हुए चोरी से वीडियो बना लिया. इस वीडियो को ब्लैकमेल करते हुए युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में युवती के पिता ने सोमवार को आरोपी के दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
पूरा मामला सासनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. यहां गांव निवासी पीड़ित युवती के पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि उसकी बेटी का नहाते समय गांव निवासी एक व्यक्ति ने चोरी से वीडियो बना लिया था. शिकायत करने के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस मामले में आरोपी युवक ने वीडियो को ब्लैकमेल करते हुए उसकी बेटी को हनुमान चौकी क्षेत्र के जंगल ले गया. जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही धमकी दी कि किसी से बताने पर उसका अश्लील वीडियो वायरल कर देगा. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ दुष्कर्म करने वाले जगह पर पहुंच गई. इस दौरान जांच पड़ताल करने के बाद टीम वापस लौट गई.
इस पूरे मामले में सासनी कोतवाली के थाना प्रभारी केडी शर्मा ने बताया कि एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया है.
यह भी पढे़ं- एक दूसरे से लिपटे हुए प्रेमी युगल के मिले शव, दोनों अलग-अलग समुदाय के थे