हाथरस: सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात एक 16 साल की किशोरी को गंभीर हालत में अलीगढ़ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोप है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने किशोरी की हत्या की है.
सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र की 16 साल की किशोरी कक्षा 11 की छात्रा थी. वह रात में अपने कमरे में सोने गई थी. पिता का आरोप है कि गांव का युवक सुमित घर में दीवार पर पेड़ पर बंधे रस्से के सहारे छत पर आया. इसके बाद घर में आकर किशोरी के कमरे में घुस गया. उसने वहां लड़की के साथ छेड़खानी की. जब उनकी बेटी ने विरोध किया और शोर मचाया तो सुमित ने उसकी हत्या कर दी. सुमित ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया.
उन्होंने बताया कि कमरे में आहट सुनकर उनकी आंख खुल गई.वह कमरे के पास पहुंचे और दरवाजा खटखटाया तो आरोपी खिड़की से भागने की फिराक में था. दरवाजा तोड़कर उसको पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. लड़की को इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां रात करीब 2 बजे उसकी मौत हो गई. कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की गई. पुलिस ने अलीगढ़ में ही उसके शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: आगरा में युवती से गैंगरेपः वो चीखकर मांगती रही मदद, घसीटते रहे दरिंदे, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: लखनऊ में दारोगा की गोली मारकर हत्या, पत्नी-बेटी के सामने वारदात को दिया अंजाम