हाथरस: सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र (Sikandrarau Kotwali Area) के गांव जरीनपुर भुरका में मामूली विवाद के चलते भाइयो ने सोमवार को चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी युवक की हत्या कर शव को खेत में डालकर फरार हो गए. युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस मामले में एक महिला सहित चार लोगों को नामजद किया गया है.
गांव जरीनपुर भुरका में अमर सिंह और लक्ष्मण सिंह दो सगे भाई रहते हैं. अमर सिंह के चार बेटे हैं. इनमे तीन बेटे गांव में ही रहते हैं. वहीं, लक्ष्मण सिंह के दो बेटे हैं. एक बेटा गांव में ही रहता है तो दूसरा बेटा बंटू एटा जिले के गांव निधौली में रहता था. दोनों परिवारों के युवक आपस में किसी न किसी बात को लेकर झगड़ते रहते थे.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोनों परिवारों के बीच हैंडपंप का पानी भरने को लेकर विवाद हो गया. बंटू को फोन कर गांव बुलाया गया था. बंटू दोपहर निधौली से गांव आ रहा था. आरोप है कि उसी दौरान खेत में पहले से घात लगाकर बैठे अमर सिंह के बेटों ने 35 साल के बंटू की गर्दन पर गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी शव को खेत में फेंककर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गांव जरीनपुर भुरका में तीन भाइयों ने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के भेजा गया है.आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले में मृतक के पिता लक्ष्मण सिंह ने एक महिला समेत चार लोगों को नामजद कराया है. इनमें अमर सिंह, बेटे ऊधम सिंह, सतेंदर और उसकी पत्नी अर्चना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, इलाहाबाद हाईकोर्ट के 7 साल के फैसले पर लगाई रोक