ETV Bharat / state

हाथरस में करंट लगने से संविदाकर्मी की मौत - hathras live news

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बिजली ठीक करने पोल पर चढ़े एक संविदाकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई. मौके पर किसी बिजली विभाग के कर्मचारी, अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी के नहीं आने से लोगों में नाराजगी देखने को मिली.

करंट लगने से संविदा कर्मी की मौत
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 7:24 PM IST

हाथरस: सादाबाद कोतवाली इलाके के गांव मीरपुर में बिजली ठीक करने पोल पर चढ़े पंकज की करंट लगने से मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली. मृतक बिजली विभाग में संविदा कर्मी था.

करंट लगने से संविदा कर्मी की मौत

करंट लगने से संविदाकर्मी की मौत
पंकज मीरपुर गांव में बिजली ठीक करने पोल पर चढ़ा था. वह शटडाउन लेकर बिजली ठीक करने पोल पर चढ़ा था. अचानक पोल में करंट आने से वह बिजली के तारों के बीच चिपका रह गया. उसके पोल पर चिपके रहने की जानकारी जब लोगों को हुई तो वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. लोगों में इस हादसे के बाद नाराजगी देखने को मिली.

पढ़ें:- गाजीपुर: पेंटिंग करते हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत

भाई कई सालों से बिजली विभाग में काम कर रहा था. वह शटडाउन लेकर आया था और तार ठीक कर रहा था, तभी लाइन चालू कर दी गई जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर किसी बिजली कर्मचारी, अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी नहीं आए.
-विष्णु कुमार, मृतक का भाई

हाथरस: सादाबाद कोतवाली इलाके के गांव मीरपुर में बिजली ठीक करने पोल पर चढ़े पंकज की करंट लगने से मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली. मृतक बिजली विभाग में संविदा कर्मी था.

करंट लगने से संविदा कर्मी की मौत

करंट लगने से संविदाकर्मी की मौत
पंकज मीरपुर गांव में बिजली ठीक करने पोल पर चढ़ा था. वह शटडाउन लेकर बिजली ठीक करने पोल पर चढ़ा था. अचानक पोल में करंट आने से वह बिजली के तारों के बीच चिपका रह गया. उसके पोल पर चिपके रहने की जानकारी जब लोगों को हुई तो वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. लोगों में इस हादसे के बाद नाराजगी देखने को मिली.

पढ़ें:- गाजीपुर: पेंटिंग करते हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत

भाई कई सालों से बिजली विभाग में काम कर रहा था. वह शटडाउन लेकर आया था और तार ठीक कर रहा था, तभी लाइन चालू कर दी गई जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर किसी बिजली कर्मचारी, अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी नहीं आए.
-विष्णु कुमार, मृतक का भाई

Intro:up_hat_02_youth_dies_on_electric_pole_pkg_up10028
एंकर- सादाबाद कोतवाली इलाके के गांव मीरपुर में बिजली ठीक करने पोल पर चढ़े एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई ।करंट लगने से युवक पोल पर ही तारों के बीच चिपका रह गया।इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौजूद लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली ।बताते हैं कि मृतक बिजली विभाग में संविदा कर्मी था।Body:वीओ1- पंकज गांव मीरपुर में बिजली ठीक करने पोल पर चढ़ा था। उसकी पोल पर ही चिपक जाने से मौत हो गई ।बताया जाता है कि पंकज बिजली विभाग में संविदा कर्मी था। वह शटडाउन लेकर बिजली ठीक करने पोल पर चढ़ा था । अचानक पोल में करंट आने से वह बिजली के तारों के बीच चिपका रह गया। पंकज के पोल पर चिपके रहने की जानकारी जब लोगों को हुई तो वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों में इस हादसे के बाद नाराजगी देखने को मिली। मृतक पंकज के भाई विष्णु कुमार ने बताया कि उसका भाई कई सालों से बिजली विभाग में काम कर रहा था। उसने बताया कि वह शटडाउन लेकर आया था लाइन ठीक कर रहा था तभी लाइन चालू कर दी गई। मौके पर किसी बिजली कर्मचारी,अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी के न आने पर नाराजगी जाहिर की।
बाईट-विष्णु कुमार-मृतक का भाईConclusion:वीओ2- पंकज की मौत के बाद उसके परिवार के लोग सदमे में हैं उनका रो -रो कर बुरा हाल है।

अतुल नारायण
9045400210
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.