हाथरस: सादाबाद कोतवाली इलाके के गांव मीरपुर में बिजली ठीक करने पोल पर चढ़े पंकज की करंट लगने से मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली. मृतक बिजली विभाग में संविदा कर्मी था.
करंट लगने से संविदाकर्मी की मौत
पंकज मीरपुर गांव में बिजली ठीक करने पोल पर चढ़ा था. वह शटडाउन लेकर बिजली ठीक करने पोल पर चढ़ा था. अचानक पोल में करंट आने से वह बिजली के तारों के बीच चिपका रह गया. उसके पोल पर चिपके रहने की जानकारी जब लोगों को हुई तो वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. लोगों में इस हादसे के बाद नाराजगी देखने को मिली.
पढ़ें:- गाजीपुर: पेंटिंग करते हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत
भाई कई सालों से बिजली विभाग में काम कर रहा था. वह शटडाउन लेकर आया था और तार ठीक कर रहा था, तभी लाइन चालू कर दी गई जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर किसी बिजली कर्मचारी, अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी नहीं आए.
-विष्णु कुमार, मृतक का भाई