हाथरस: चंदपा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुए गैंगरेप कांड के बाद योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. किशोरी की मौत के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्योराज जीवन उसके गांव जाना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें बाईपास चौराहे पर ही पुलिस ने रोक लिया. श्योराज जीवन के रोके जाने के बाद उनके समर्थक पुलिस की जीप के आगे लेट गए और प्रदर्शन करने लगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्योराज जीवन और उनके बेटे राजेश राज जीवन पीड़ित परिवार से मिलने गांव जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें पुलिस ने हाथरस में बाईपास पर ही रोक कर गिरफ्तार कर लिया. नेता की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक पुलिस की गाड़ी के आगे लेट गए.
समर्थक उन्हें तत्काल रिहा करने की बात कह रहे थे. हालांकि पुलिस और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने लोगों को काफी समझाया कि कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें रिहा कर दिया जाएगा तब जाकर लोग वहां से हटे. वहीं पुलिस कांग्रेस नेता श्योराज जीवन और उनके बेटे को गिरफ्तार कर सादाबाद कोतवाली की ओर लेकर चली गई.