ETV Bharat / state

हाथरसः ‘चूना वाला डंडा’ अब कहलाएगा महार्षि गौतम मार्ग

यूपी के हाथरस में 'चूना वाला डंडा' मार्ग का नाम बदल कर अबमहार्षि गौतम कर दिया गया है. नगरपालिका के चेयरमैन ने इसका उद्घाटन कर नाम परिवर्तन की घोषणा की. उनका कहना है कि महार्षि गौतम के वंशज नाम बदलने की मांग काफी दिनों से कर रहे थे.

चूना वाला डंडा मार्ग का नाम बदलकर किया गया महार्षि गौतम मार्ग.
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 11:22 PM IST

हाथरसः नगरपालिका ने चावड़ गेट से चूना वाला डंडा मार्ग का नाम बदलकर महार्षि गौतम कर दिया गया है. काफी समय से महर्षि गौतम के वंशज इस रोड का नाम बदले जाने की मांग कर रहे थे. नगरपालिका के चेयरमैन ने इसका उद्घाटन कर नाम परिवर्तन की घोषणा की.

चूना वाला डंडा मार्ग का नाम बदलकर किया गया महार्षि गौतम मार्ग.

चुना वाला डंडा मार्ग का हुआ नाम परिवर्तन

नगरपालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने मंगलवार को इसके नाम के परिवर्तन की घोषणा की है. इस मौके पर हाथरस सदर विधायक हरिशंकर माहौर सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे. नगरपालिका के चेयरमैन ने बताया की चावड़ गेट से चूना वाला डंडा जैसा नाम निशप्रयोग हो चुका था. उसका नाम बदलकर महर्षि गौतम के नाम पर किया है. उन्होंने बताया कि गौतम ऋषि के वंशज काफी संख्या में यहां रहते हैं और काफी समय से उनकी यह मांग चली आ रही थी. उन्होंने कहा कि नगर की संस्कृति के अनुरूप आज इस मार्ग का नाम बदलकर महर्षि गौतम मार्ग किया गया है.

पढ़ें- काशी नगरी में दिख रहा मिनी बंगाल का नजारा, अलग-अलग तरीके से बनाए गए पूजा पंडाल

हाथरसः नगरपालिका ने चावड़ गेट से चूना वाला डंडा मार्ग का नाम बदलकर महार्षि गौतम कर दिया गया है. काफी समय से महर्षि गौतम के वंशज इस रोड का नाम बदले जाने की मांग कर रहे थे. नगरपालिका के चेयरमैन ने इसका उद्घाटन कर नाम परिवर्तन की घोषणा की.

चूना वाला डंडा मार्ग का नाम बदलकर किया गया महार्षि गौतम मार्ग.

चुना वाला डंडा मार्ग का हुआ नाम परिवर्तन

नगरपालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने मंगलवार को इसके नाम के परिवर्तन की घोषणा की है. इस मौके पर हाथरस सदर विधायक हरिशंकर माहौर सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे. नगरपालिका के चेयरमैन ने बताया की चावड़ गेट से चूना वाला डंडा जैसा नाम निशप्रयोग हो चुका था. उसका नाम बदलकर महर्षि गौतम के नाम पर किया है. उन्होंने बताया कि गौतम ऋषि के वंशज काफी संख्या में यहां रहते हैं और काफी समय से उनकी यह मांग चली आ रही थी. उन्होंने कहा कि नगर की संस्कृति के अनुरूप आज इस मार्ग का नाम बदलकर महर्षि गौतम मार्ग किया गया है.

पढ़ें- काशी नगरी में दिख रहा मिनी बंगाल का नजारा, अलग-अलग तरीके से बनाए गए पूजा पंडाल

Intro:up_hat_03_mahrishi_gautam_road_vis_bit_up10028
एंकर- हाथरस नगर पालिका ने चावड़ गेट से चुना वाला डंडा मार्ग का नाम बदलकर सप्तर्षियों में सर्वश्रेष्ठ न्याय शास्त्र के प्रणेता एवं श्री 1008 की उपाधि से सम्मानित महर्षि गौतम के नाम पर किया है। काफी समय से महर्षि गौतम के वंशज इस रोड का नाम बदले जाने की मांग कर रहे थे।


Body:वीओ1- नगर पालिका परिषद हाथरस में मंगलवार को नगर के चावड़ गेट से चूना वाला डंडा मार्ग का नाम बदलकर महर्षि मार्ग रखा है। इस मार्ग को महर्षि मार्ग किए जाने की मांग महर्षि गौतम के वंशज काफी समय से करते चले आ रहे थे। नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने मंगलवार को इसके नाम के परिवर्तन की घोषणा की है।इस मौके पर हाथरस सदर विधायक हरिशंकर माहौर सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने बताया की चावड़ गेट से चूना वाले डंडा जैसा नाम निशप्रयोग हो चुका था।उसका नाम उन्होंने आज बदलकर महर्षि गौतम के नाम पर किया है। उन्होंने बताया कि गौतम ऋषि के वंशज काफी संख्या में यहां रहते हैं और काफी समय से उनकी यह मांग चली आ रही थी।उन्होंने कहाकि नगर की संस्कृति के अनुरूप आज इस मार्ग का नाम बदलकर महर्षि गौतम मार किया गया है।
बाईट-आशीष शर्मा-चेयरमैन नगर पालिका ,हाथरस


Conclusion:वीओ2- अपने महर्षि के नाम पर रोड का नाम रखें जाने से उन के वंशज काफी खुश है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.