ETV Bharat / state

हाथरस: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई

यूपी के हाथरस में क्रिसमस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही लोगों ने चर्च में पहुंचकर प्रभु यीशु के जन्म की खुशी मनाई और एक-दूसरे को बधाई दी.

etv bharat
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 8:33 PM IST

हाथरस: जिले में बुधवार को क्रिसमस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही लोगों ने चर्च में पहुंचकर प्रभु यीशू के जन्म की खुशी मनाई और प्रार्थना की. साथ ही सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी.

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस.

चर्चों और स्कूलों में मंगलवार से ही सजावट होना शुरू हो गया था. चर्चों में जहां रात 12 बजे से ही प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में घंटियां बजना शुरू हो गईं थीं, वहीं 25 दिसम्बर की सुबह होते ही लोग कैंडल लेकर चर्चों में पहुंच गए और प्रभु यीशु से प्रार्थना की. वहीं, पादरी ने बाइबिल के उपदेश सुनाकर सभी को मोहब्बत का पैगाम दिया.

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर: धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई

पादरी का कहना है कि आज से 21वीं सदी पहले यीशु मसीह ने धरती पर जन्म लिया था. वह हम लोगों को पापी इंसानों से बचाने के लिए इस धरती पर आये थे. उनकी पैदाइश के लिए हम इस दिन को मनाते हैं. प्रभु ने हमें अपनी संतान बनाया है. हम सभी को मिलकर रहना चाहिए.

हाथरस: जिले में बुधवार को क्रिसमस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही लोगों ने चर्च में पहुंचकर प्रभु यीशू के जन्म की खुशी मनाई और प्रार्थना की. साथ ही सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी.

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस.

चर्चों और स्कूलों में मंगलवार से ही सजावट होना शुरू हो गया था. चर्चों में जहां रात 12 बजे से ही प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में घंटियां बजना शुरू हो गईं थीं, वहीं 25 दिसम्बर की सुबह होते ही लोग कैंडल लेकर चर्चों में पहुंच गए और प्रभु यीशु से प्रार्थना की. वहीं, पादरी ने बाइबिल के उपदेश सुनाकर सभी को मोहब्बत का पैगाम दिया.

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर: धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई

पादरी का कहना है कि आज से 21वीं सदी पहले यीशु मसीह ने धरती पर जन्म लिया था. वह हम लोगों को पापी इंसानों से बचाने के लिए इस धरती पर आये थे. उनकी पैदाइश के लिए हम इस दिन को मनाते हैं. प्रभु ने हमें अपनी संतान बनाया है. हम सभी को मिलकर रहना चाहिए.

Intro:up_hat_01_cristmas_festival_celebrated_with_joy_pkg_7205410

एंकर- 25 दिसंबर को पूरे देश क्रिसमस डे के रूप में मनाता है वही हाथरस जिले के चर्चों में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ही लाइटें जगमगाए थी सुबह होते ही ईसाई समुदाय के लोगों ने चर्च में पहुंचकर प्रभु यीशु के जन्म की खुशी मनाई और चर्च में मौजूद पादरी ने लोगों को सच्चाई की राह पर चलने के लिए बाइबिल के उपदेश सुनाएं हैं पादरी ने कहा है कि प्रभु यीशु ने जन्म लेकर दुनिया भर में मोहब्बत का पैगाम दिया था हमें यीशु के बताए मार्ग पर ही चलना है और हमेशा सच का साथ देकर लोगों की मदद करनी है।


Body:वीओ- दरअसल आज 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार जगह-जगह मनाया जा रहा है वही हाथरस के चर्चों व स्कूलों में कल रात से ही सजावट होना शुरू हो गया और रात 12:00 बजे से ही चर्चा में घंटियां बजना शुरू हो गई 12:00 बजे के बाद प्रभु यीशु ने जन्म लिया है वही हाथरस के चर्चों में सुबह होते ही लोग मोहम्मदिया लेकर पहुंच गए और यीशु के जन्म की खुशियां मनाने लगे वही चर्च में जगह-जगह प्रार्थना सभा भी शुरू हो गई चर्च में मौजूद पादरी ने लोगों को बाइबिल के उपदेश सुना कर कहा के प्रभु यीशु से पूरी मानव जाति की खुशहाली है
शहर के कई स्कूलों में भी क्रिसमस का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर बच्चों ने केरल सिंगिंग की स्कूलों में संता क्लॉज के रूप में भारी संख्या में बच्चे भी दिखे ।


जब चर्च के पादरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज से 21वी सदी पहले यीशु मसीह ने धरती पर जन्म लिया था वह हम लोगों को पापी इंसानों से बचाने के लिए इस धरती पर आया था उस की पैदाइश के लिए हम इस दिन को मनाते हैं प्रभु के हम वंश के लोग हैं और उसने हमें अपनी संतान बनाया है जबकि संसार वंश की वजह से बटा हुआ है और लोगों में एकता नहीं रही है लोग कहते हैं कि हम प्रभु के लोग हैं जो कि हमको कहना चाहिए कि हम प्रभु की संतान हैं आज क्रिसमस के त्यौहार पर वरशिप हुई है वरशिप में प्रभु यीशु को याद किया गया है और उन्हें याद करते हुए हमारे जीवन में आने पर धन्यवाद दिया गया है।


बाइट- रॉबर्ट वर्गीज - पादरी सेंट मार्क्स चर्च हाथरस।



Conclusion:हाथरस में धूमधाम से मनाया है जा रहा क्रिसमस डे का त्यौहार चर्चों में लोगों की राई भारी भीड़ लोगों ने प्रभु यीशु के जन्मदिन पर चर्चा में जाकर की प्रार्थना चर्च में मौजूद पादरियों ने यीशु के जन्म दिवस पर बाइबल के उपदेश सुना कर लोगों को मोहब्बत का पैगाम दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.