ETV Bharat / state

ट्रक की टक्कर से बच्चे की मौत, परिजनों ने की तोड़-फोड़ - हाथरस ताजा खबरें

हाथरस में ट्रक की टक्कर से एक दस साल के बच्चे की मौत हो गई.

ट्रक की टक्कर से बच्चे की मौत
ट्रक की टक्कर से बच्चे की मौत
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 10:54 PM IST

हाथरस: मुरसान कस्बा में रेलवे स्टेशन के पास 10 साल के साइकिल सवार बच्चे को ट्रोला (ट्रक) ने टक्कर मार दी. हादसे में मौके पर ही बच्चे की मौत ही गई. गुस्साए लोगों ने ट्रक को लाठी-डंडे व पत्थर मारकर छतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कर शव पोस्टमार्टम को भेजा.


नई बस्ती मुरसान के बृज किशोर का दस साल का बेटा हिमांशु रविवार की शाम किसी काम से घर से बाहर निकल था. जब वह वापस लौट रहा था तभी रेलवे स्टेशन के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत ही गई. परिवार के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंच गए. सड़क पर बच्चे का शव की पड़ा देख लोग गुस्से में आ गए.

परिजनों ने ट्रक पर लाठी डंडे व पत्थर मारकर छतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान मौके पर जाम की स्थिति बन गई. कोतवली मुरसान के प्रभारी श्याम सिंह व ट्रेनी सीओ डॉ.आनंद कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने जैसे-तैसे समझ कर लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने ट्रक के चालक परिचालक को हिरासत में ले लिया है. हादसे के समय हिमांशु की मां व पिता दवा लेने बाहर गये हुए थे.


यह भी पढ़ें:कोरियर दफ्तर से 40 लाख की लूट में सीसीटीवी से मिला अहम सुराग, संदिग्ध कार पर नजर

अभी लोग सड़क हादसे में 6 कावड़ियों की मौत को भूल भी नहीं पाए थे. आज फिर सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. इस हादसे की वजह से कस्बे में सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण भी एक कारण बना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हाथरस: मुरसान कस्बा में रेलवे स्टेशन के पास 10 साल के साइकिल सवार बच्चे को ट्रोला (ट्रक) ने टक्कर मार दी. हादसे में मौके पर ही बच्चे की मौत ही गई. गुस्साए लोगों ने ट्रक को लाठी-डंडे व पत्थर मारकर छतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कर शव पोस्टमार्टम को भेजा.


नई बस्ती मुरसान के बृज किशोर का दस साल का बेटा हिमांशु रविवार की शाम किसी काम से घर से बाहर निकल था. जब वह वापस लौट रहा था तभी रेलवे स्टेशन के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत ही गई. परिवार के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंच गए. सड़क पर बच्चे का शव की पड़ा देख लोग गुस्से में आ गए.

परिजनों ने ट्रक पर लाठी डंडे व पत्थर मारकर छतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान मौके पर जाम की स्थिति बन गई. कोतवली मुरसान के प्रभारी श्याम सिंह व ट्रेनी सीओ डॉ.आनंद कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने जैसे-तैसे समझ कर लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने ट्रक के चालक परिचालक को हिरासत में ले लिया है. हादसे के समय हिमांशु की मां व पिता दवा लेने बाहर गये हुए थे.


यह भी पढ़ें:कोरियर दफ्तर से 40 लाख की लूट में सीसीटीवी से मिला अहम सुराग, संदिग्ध कार पर नजर

अभी लोग सड़क हादसे में 6 कावड़ियों की मौत को भूल भी नहीं पाए थे. आज फिर सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. इस हादसे की वजह से कस्बे में सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण भी एक कारण बना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.