हाथरस: यूपी के हाथरस मामले में सीबीआई लगातार जांच पड़ताल और पूछताछ करने में जुटी है. शनिवार को सीबीआई की टीम एक बार फिर से गांव पहुंची है. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद सीबीआई पीड़ित परिवार के घर पहुंची, जहां लोगों से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की.
वैसे तो सीबीआई की टीम ने रविवार को जिले में अपनी आमद करा दी थी, लेकिन वह मंगलवार से अपने फुल फॉर्म में दिखाई पड़ रही है. मंगलवार से वे लगातार जांच पड़ताल और पूछताछ में जुटी हुई है. उसने आरोपी पक्ष के परिवारों से भी बातचीत की है. सीबीआई ने उस खेत मालिक से भी बातचीत की, जहां यह वारदात हुई थी.
शनिवार को सीबीआई की टीम जांच पड़ताल के लिए हाथरस पहुंची. यहां सीबीआई की टीम ने पीड़ित परिवार की महिलाओं से खास तौर पर पूछताछ की. सीबीआई ने करीब पांच घंटे तक पीड़ित परिवार से पूछताछ की. बताया जाता है कि सीबीआई जांच पड़ताल के लिए घर से मृतका के कपड़े ले गई है.
बता दें कि पिछले महीने की 14 तारीख को हाथरस के चंदपा थाने के एक गांव में एक दलित युवती के साथ गैंगरेप और उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था. इलाज के दौरान युवती की 29 सितंबर को मौत हो गई थी. तभी से आरोप प्रत्यारोपों के बीच यह मामला सुर्खियों में है. वारदात के सभी चार आरोपी जेल में हैं. इस मामले में सीबीआई जांच पड़ताल कर रही है.