हाथरस: हाथरस गैंगरेप कांड की सीबीआई जांच शुरू हो गई है. सीबीआई की टीम पहली बार मंगलवार को जांच के लिए हाथरस के बुलगढ़ी गांव में पहुंची और पांच घंटों तक अलग-अलग इलाकों में जाकर छानबीन की. जांच के बाद सीबीआई टीम पीड़िता के बड़े भाई को हाथरस स्थित एग्रीकल्चर डायरेक्टर के ऑफिस ले गई. सीबीआई टीम के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस अधिकारी भी वहां मौजूद रहे.
मंगलवार को करीब 11:30 बजे सीबीआई की टीम बुलगढ़ी गांव पहुंची. टीम सबसे पहले उस स्थान पर गई, जहां पीड़िता के साथ गैंगरेप हुआ था. वहां पहुंचते ही टीम ने इलाके को अपने घेरे में ले लिया. पीड़ित लड़की के परिवारवालों को मौके पर बुलाया गया और उनसे क्राइम सीन से जुड़े सवाल पूछे गए. टीम ने वारदात स्थल की वीडियोग्राफी भी की. सीबीआई ने करीब 3 घंटे घटनास्थल पर बिताए. क्राइम सीन के बाद सीबीआई की टीम उस स्थान पर पहुंची, जहां पुलिस ने पीड़िता का आधी रात में दाह संस्कार किया था.
क्राइम सीन क्रिएट करने के दौरान सीबीआई टीम के साथ पीड़िता का भाई भी मौजूद था. टीम ने पीड़िता के ताऊ को मौके पर बुलाकर बातचीत की. तबीयत बिगड़ने के कारण पीड़िता की मां को अस्पताल ले जाया गया था. बाद में उन्हें भी घटनास्थल पर लाया गया. सीबीआई के अधिकारी पीड़िता की मां को उस खेत में भी ले गए, जहां लड़की के साथ वारदात हुई थी.
हाथरस कांड में सारे दिन की जांच-पड़ताल के बाद सीबीआई की टीम शाम करीब 4:30 बजे पीड़ित लड़की के बड़े भाई को अपने साथ ले गई है. लड़की के परिवारवालों ने ईटीवी भारत को बताया कि सीबीआई पूछताछ के लिए पीड़िता के भाई को अपने साथ ले गई है. टीम ने बातचीत के बाद घर भेजने का आश्वासन दिया है. सीबीआई जांच शुरू होने पर आरोपियों के परिवार ने खुशी जाहिर की है.
बता दें कि 10 अक्टूबर को हाथरस में दलित लड़की के साथ हुए कथित गैंगरेप मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया था. सीबीआई ने उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध पर यह मामला दर्ज किया है. 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस केस की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी.