ETV Bharat / state

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बोले- क्या कभी सपा बसपा के शासन को जनता ने लाइक किया ? - कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Minister Swatantra Dev Singh) आज एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हाथरस पहुंचे. उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि आज योगी जी के नेतृत्व में राज्य में कानून का राज कायम है. लोगों को सारी सुविधाएं मिल रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 7:45 PM IST

मीडिया से बात करते कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

हाथरस: कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि आप सब ने सपा और बसपा का शासन देखा है. कभी जनता ने सपा व बसपा को लाइक किया क्या? जनता एक को निपटाती थी तो दूसरा आ जाता था. दूसरे को निपटाती थी तो पहले वाला आ जाता था. उन्होंने कहा कि आज योगी जी के नेतृत्व में राज्य सुरक्षित है और कानून का राज है. मंत्री स्वतंत्र देव सिंह हाथरस में 133वां वार्षिक कंस वध श्री कृष्णा बलराम आगमन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहली बार विकास के नाम पर वोट मिल रहा है. कानून के राज पर वोट मिल रहा है. आज गुंडे व भ्रष्टाचारी या तो जमीन में चले गए या जेल भेज दिए गए. अब रात 12 बजे भी लोग घरों से निकल सकते हैं. उन्होंने कहा कि पहले न बिजली मिलती थी, न पानी मिलता था. आज शांति है. रोजगार दोगुना हो गया है. आज क्रिकेट मैच भी हो रहा है.

उन्होंने कहा कि वास्तव में रासलीला के कारण आज पूरा हिंदुस्तान पूरी दुनिया में शांति के मार्ग पर आगे बढ़ा है. वसुदेव कुटुंबकम का जो नारा जी 20 में पीएम मोदी ने दिया, उससे पूरा विश्व शांति के मार्ग पर बढ़े. उन्होंने कहा कि जब-जब मेरी सरकार बनी है, गरीबों की सेवा और गरीबों के कल्याण के लिए काम हुए हैं. जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने थे तो पहली बार ग्रामीण सीसी सड़क, हाईवे, नेशनल हाईवे और किसान क्रेडिट कार्ड आया था.

उन्होंने कहा कि अब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तो शौचालय और प्रधानमंत्री आवास दिए गए. 80 करोड़ लोगों को कोरोना के समय फ्री में अन्य देने का काम हुआ. मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि विकास से सब होता है. उन्होंने कहा कि दुनिया के अंदर एक बदलाव आया है. देश के बारे में लोगों की सोच बदली है. इसलिए उसका आनंद लेना चाहिए. देश और प्रदेश कैसे आगे बढ़ें, इसकी सभी दलों को चिंता करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तिथि आ गई, वह दिन दूर नहीं जब मथुरा में भी दिव्यता के साथ होंगे भगवान के दर्शन

यह भी पढ़ें: बेल्जियम के राजदूत ने सीएम योगी से की मुलाकात, डिफेंस एंड स्पेस समेत कई सेक्टर में साझेदारी पर हुई बात

मीडिया से बात करते कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

हाथरस: कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि आप सब ने सपा और बसपा का शासन देखा है. कभी जनता ने सपा व बसपा को लाइक किया क्या? जनता एक को निपटाती थी तो दूसरा आ जाता था. दूसरे को निपटाती थी तो पहले वाला आ जाता था. उन्होंने कहा कि आज योगी जी के नेतृत्व में राज्य सुरक्षित है और कानून का राज है. मंत्री स्वतंत्र देव सिंह हाथरस में 133वां वार्षिक कंस वध श्री कृष्णा बलराम आगमन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहली बार विकास के नाम पर वोट मिल रहा है. कानून के राज पर वोट मिल रहा है. आज गुंडे व भ्रष्टाचारी या तो जमीन में चले गए या जेल भेज दिए गए. अब रात 12 बजे भी लोग घरों से निकल सकते हैं. उन्होंने कहा कि पहले न बिजली मिलती थी, न पानी मिलता था. आज शांति है. रोजगार दोगुना हो गया है. आज क्रिकेट मैच भी हो रहा है.

उन्होंने कहा कि वास्तव में रासलीला के कारण आज पूरा हिंदुस्तान पूरी दुनिया में शांति के मार्ग पर आगे बढ़ा है. वसुदेव कुटुंबकम का जो नारा जी 20 में पीएम मोदी ने दिया, उससे पूरा विश्व शांति के मार्ग पर बढ़े. उन्होंने कहा कि जब-जब मेरी सरकार बनी है, गरीबों की सेवा और गरीबों के कल्याण के लिए काम हुए हैं. जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने थे तो पहली बार ग्रामीण सीसी सड़क, हाईवे, नेशनल हाईवे और किसान क्रेडिट कार्ड आया था.

उन्होंने कहा कि अब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तो शौचालय और प्रधानमंत्री आवास दिए गए. 80 करोड़ लोगों को कोरोना के समय फ्री में अन्य देने का काम हुआ. मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि विकास से सब होता है. उन्होंने कहा कि दुनिया के अंदर एक बदलाव आया है. देश के बारे में लोगों की सोच बदली है. इसलिए उसका आनंद लेना चाहिए. देश और प्रदेश कैसे आगे बढ़ें, इसकी सभी दलों को चिंता करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तिथि आ गई, वह दिन दूर नहीं जब मथुरा में भी दिव्यता के साथ होंगे भगवान के दर्शन

यह भी पढ़ें: बेल्जियम के राजदूत ने सीएम योगी से की मुलाकात, डिफेंस एंड स्पेस समेत कई सेक्टर में साझेदारी पर हुई बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.