हाथरसः मथुरा रोड स्थित बसपा नेता मनोज सोनी के आवास पर रविवार को मंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में कई मंडल कोऑर्डिनेटर और जिला अध्यक्ष के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. इसी बीच किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान बसपा कार्यकर्ता कमल सिंह केसर कोे गंभीर चोट आई. जिसके कारण उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामलाः
- मथुरा रोड स्थित बसपा नेता मनोज सोनी के आवास पर बसपा की मंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी.
- जिसमे नगीना के बसपा सांसद गिरीश के अलावा मंडल कोऑर्डिनेटर व जिला अध्यक्ष सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे.
- इस बीच कुछ युवा कार्यकर्ताओं और मंडल कोऑर्डिनेटर में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और मामला मारपीट में तबदील हो गया.
- मारपीट में एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- पीड़ित कार्यकर्ता का कहना है कि उन्होंने केवल पार्टी में पैसा लेकर टिकट दी जाने की बात कही. इसी बात को लेकर दोनो पक्षों में मारपीट होे गई.
- पीड़ित कार्यकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने थाना हाथरस गेट में मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है.
हम लोग बसपा की मंडल स्तरीय बैठक में अपनी समस्याओं को बताने के लिए आए हुए थे. वहां मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने हमारा विरोध करना शुरू कर दिया. उसके बाद लोहे के डंडों से हमारी जमकर पिटाई की जिसके कारण हमारा एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.
-सचिन अम्बेडकर, बसपा युवा कार्यकर्तामीटिंग में किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट की सूचना है. पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है. जिसके आधार पर मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस