हाथरस : जिले की सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के रोहई में बसपा प्रत्याशी अविन शर्मा ने एक बीजेपी एजेंट को तमाचा मार दिया. इस बात को लेकर हंगामा हो गया. विवाद के बाद लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया.
मामला शांत होने के कुछ देर बाद पोलिंग बूथ पर दोबारा इकट्ठा हुए लोगों ने पथराव कर दिया. इस तनावपूर्ण स्थिति के दौरान कुछ समय के लिए मतदान रुक गया. बीजेपी एजेंट शुभांशु पचौरी ने आरोप लगाया कि बसपा प्रत्याशी अविन शर्मा बूथ कैप्चर करने के लिए आए थे. बसपा प्रत्याशी ने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दिया. गाली-गलौज के बाद उन्होंने तमाचा मार दिया और मारपीट करने लगे.
एजेंट शुभांशु पचौरी ने बताया कि बसपा प्रत्याशी अविन शर्मा ने पोलिंग बूथ पर पहुंचते ही कहा कि कि तू गुंडई से वोट डलवा रहा है, इतना कहते ही उन्होंने तमाचा मार दिया. ग्रामीण गिरीश पचौरी ने बताया कि बसपा प्रत्याशी अविन शर्मा ने बीजेपी एजेंट शुभांशु पचौरी को तमाचा मार दिया, जिसके बाद शुभांशू रोता हुआ बाहर आया.
इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवा दिया. बाद में बसपा प्रत्याशी के गांव के कुछ लोग गाड़ियों से आए और पथराव करने लगे. ग्रामीण ने बताया कि पत्थरवाजी में किसी को कोई चोट लगने की जानकारी नहीं है. विवाद की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने लोगों को समझाकर फिर से मतदान शुरू कराया.