हाथरस : हाथरस जिले के हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव सांगरपुर में एक साथ मौसेरे भाई-बहन की मौत के बाद सनसनी फैल गई. दोनों का शव घर के भीतर खून से लथपथ मिले हैं. ये दोनों भाई-बहन अपने-अपने गांव से कुछ दिनों पहले मामा के आए हुए थे. दोनों की इस तरह अचानक मौत होने से क्षेत्र में दहशत है.
जानकारी के अनुसार, जिले के हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव सांकरपुर में दो भाई हरपाल और गया प्रसाद रहते हैं. जो भाई-बहन मरे हैं उनके मामा थे. पिछले दिनों हरपाल की पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी, तब उनके सासनी कोतवली क्षेत्र के गांव लाढोता से बहनोई वीरपाल अपनी 14 साल की बेटी प्राची को मामा के यहां मामी की देखभाल और काम-काज के लिए छोड़ गए थे. लड़की करीब 15 दिनों से मामा के यहां थी. चार-पांच दिन पहले हरपाल की दूसरी बहन का 18 साल का बेटा राजा पुत्र राधा चरण अपने गांव मिरगामई से मामा के यहां गया था.
मामा के घर में दोनों का लहूलुहान शव मिला
रविवार को हरपाल अपने शटरिंग के काम पर चले गए. उसके बाद हर पाल की पत्नी ने कुछ रुपए देकर राजा को उसे गांव जाने के लिए विदा कर दिया था. जिसके बाद वो खुद घास लेने चली गई. जब वह घास लेकर वापस लौटी तब दोनों के शव रक्तरंजित हालत में घर में पड़े हुए थे.
घटना की जानकारी मिलने पर आला अधिकारी मौके पहुंचे. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड टीम को भी बुलाया गया. सभी ने अपनी-अपनी तरह से जांच पड़ताल की है. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- मानवता हुई शर्मसार, कचरा गाड़ी से पिता के शव को लेने अस्पताल पहुंचा बेटा
गांव के बुजुर्ग भरत सिंह ने बताया कि घर में कोई नहीं था. बहू घास लेने गई थी. दोनों बालक घर में रह गए थे. क्या हुआ कोई पता नहीं चला. वही गांव की एक अन्य महिला आशा देवी ने बताया कि लड़का-लड़की मौसी-मौसी के भाई-बहन थे. आपस में चाकू मारकर खत्म हुए हैं. क्यों खत्म हुए यह पता नहीं है. मौसेरे भाई-बहनों की मौत फिलहाल रहस्य बनी हुई है. इन दोनों की मौत के पीछे क्या वजह रही है यह अभी ना तो पुलिस बता पाई है और ना ही कोई और बता पाया है. पुलिस को अभी तहरीर का इंतजार है.