ETV Bharat / state

घर में खून से लथपथ मिले मौसेरे भाई-बहन के शव

author img

By

Published : May 30, 2021, 8:38 PM IST

यूपी के हाथरस जिले के हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव सांगरपुर में मौसेरे भाई-बहन के शव धारदार हथियार से गुदे पड़े मिले हैं. दोनों भाई-बहन अपने-अपने गांव से मामा के यहां आए हुए थे. दोनों की मौत से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मौसेरे भाई-बहन के शव
मौसेरे भाई-बहन के शव

हाथरस : हाथरस जिले के हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव सांगरपुर में एक साथ मौसेरे भाई-बहन की मौत के बाद सनसनी फैल गई. दोनों का शव घर के भीतर खून से लथपथ मिले हैं. ये दोनों भाई-बहन अपने-अपने गांव से कुछ दिनों पहले मामा के आए हुए थे. दोनों की इस तरह अचानक मौत होने से क्षेत्र में दहशत है.

मौसेरे भाई-बहन के शव
मौसेरे भाई-बहन की मौत

जानकारी के अनुसार, जिले के हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव सांकरपुर में दो भाई हरपाल और गया प्रसाद रहते हैं. जो भाई-बहन मरे हैं उनके मामा थे. पिछले दिनों हरपाल की पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी, तब उनके सासनी कोतवली क्षेत्र के गांव लाढोता से बहनोई वीरपाल अपनी 14 साल की बेटी प्राची को मामा के यहां मामी की देखभाल और काम-काज के लिए छोड़ गए थे. लड़की करीब 15 दिनों से मामा के यहां थी. चार-पांच दिन पहले हरपाल की दूसरी बहन का 18 साल का बेटा राजा पुत्र राधा चरण अपने गांव मिरगामई से मामा के यहां गया था.

मामा के घर में दोनों का लहूलुहान शव मिला

रविवार को हरपाल अपने शटरिंग के काम पर चले गए. उसके बाद हर पाल की पत्नी ने कुछ रुपए देकर राजा को उसे गांव जाने के लिए विदा कर दिया था. जिसके बाद वो खुद घास लेने चली गई. जब वह घास लेकर वापस लौटी तब दोनों के शव रक्तरंजित हालत में घर में पड़े हुए थे.

मौसेरे भाई-बहन के शव
मौसेरे भाई-बहन के शव

आलाधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलने पर आला अधिकारी मौके पहुंचे. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड टीम को भी बुलाया गया. सभी ने अपनी-अपनी तरह से जांच पड़ताल की है. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- मानवता हुई शर्मसार, कचरा गाड़ी से पिता के शव को लेने अस्पताल पहुंचा बेटा

गांव के बुजुर्ग भरत सिंह ने बताया कि घर में कोई नहीं था. बहू घास लेने गई थी. दोनों बालक घर में रह गए थे. क्या हुआ कोई पता नहीं चला. वही गांव की एक अन्य महिला आशा देवी ने बताया कि लड़का-लड़की मौसी-मौसी के भाई-बहन थे. आपस में चाकू मारकर खत्म हुए हैं. क्यों खत्म हुए यह पता नहीं है. मौसेरे भाई-बहनों की मौत फिलहाल रहस्य बनी हुई है. इन दोनों की मौत के पीछे क्या वजह रही है यह अभी ना तो पुलिस बता पाई है और ना ही कोई और बता पाया है. पुलिस को अभी तहरीर का इंतजार है.

हाथरस : हाथरस जिले के हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव सांगरपुर में एक साथ मौसेरे भाई-बहन की मौत के बाद सनसनी फैल गई. दोनों का शव घर के भीतर खून से लथपथ मिले हैं. ये दोनों भाई-बहन अपने-अपने गांव से कुछ दिनों पहले मामा के आए हुए थे. दोनों की इस तरह अचानक मौत होने से क्षेत्र में दहशत है.

मौसेरे भाई-बहन के शव
मौसेरे भाई-बहन की मौत

जानकारी के अनुसार, जिले के हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव सांकरपुर में दो भाई हरपाल और गया प्रसाद रहते हैं. जो भाई-बहन मरे हैं उनके मामा थे. पिछले दिनों हरपाल की पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी, तब उनके सासनी कोतवली क्षेत्र के गांव लाढोता से बहनोई वीरपाल अपनी 14 साल की बेटी प्राची को मामा के यहां मामी की देखभाल और काम-काज के लिए छोड़ गए थे. लड़की करीब 15 दिनों से मामा के यहां थी. चार-पांच दिन पहले हरपाल की दूसरी बहन का 18 साल का बेटा राजा पुत्र राधा चरण अपने गांव मिरगामई से मामा के यहां गया था.

मामा के घर में दोनों का लहूलुहान शव मिला

रविवार को हरपाल अपने शटरिंग के काम पर चले गए. उसके बाद हर पाल की पत्नी ने कुछ रुपए देकर राजा को उसे गांव जाने के लिए विदा कर दिया था. जिसके बाद वो खुद घास लेने चली गई. जब वह घास लेकर वापस लौटी तब दोनों के शव रक्तरंजित हालत में घर में पड़े हुए थे.

मौसेरे भाई-बहन के शव
मौसेरे भाई-बहन के शव

आलाधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलने पर आला अधिकारी मौके पहुंचे. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड टीम को भी बुलाया गया. सभी ने अपनी-अपनी तरह से जांच पड़ताल की है. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- मानवता हुई शर्मसार, कचरा गाड़ी से पिता के शव को लेने अस्पताल पहुंचा बेटा

गांव के बुजुर्ग भरत सिंह ने बताया कि घर में कोई नहीं था. बहू घास लेने गई थी. दोनों बालक घर में रह गए थे. क्या हुआ कोई पता नहीं चला. वही गांव की एक अन्य महिला आशा देवी ने बताया कि लड़का-लड़की मौसी-मौसी के भाई-बहन थे. आपस में चाकू मारकर खत्म हुए हैं. क्यों खत्म हुए यह पता नहीं है. मौसेरे भाई-बहनों की मौत फिलहाल रहस्य बनी हुई है. इन दोनों की मौत के पीछे क्या वजह रही है यह अभी ना तो पुलिस बता पाई है और ना ही कोई और बता पाया है. पुलिस को अभी तहरीर का इंतजार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.