ETV Bharat / state

हाथरस: बृज सांस्कृतिक एवं लोक नृत्य कला कार्यक्रम का हुआ आयोजन

हाथरस जिले के दाऊजी महाराज मेला पंडाल में बृज सांस्कृतिक संगीत एवं लोक नृत्य कला कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया.

बृज सांस्कृतिक एवं लोक नृत्य कला कार्यक्रम का हुआ आयोजन
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 10:11 AM IST

हाथरस: जिले के दाऊजी महाराज मेला पंडाल में बृज सांस्कृतिक संगीत एवं लोक नृत्य कला कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बृज के लोकगीत, भक्ति गीतों के साथ कलाकारों ने अपनी -अपनी प्रस्तुति दी, जिसका पंडाल में मौजूद लोगों ने खूब आनंद लिया.

बृज सांस्कृतिक एवं लोक नृत्य कला कार्यक्रम का हुआ आयोजन.

मनमोहक प्रस्तुति ने सबका मन मोहा
कार्यक्रम का उद्घाटन अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर अजयदीप सिंह ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार, एडीएम अशोक कुमार शुक्ला और साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. कलाकारों ने कार्यक्रम में 'चारों धामों से निराला बृज धाम के दर्शन कारलो जी', 'बांके बिहारी कहूं कुंजबिहारी कहूं', 'घुंघटा उठा दे गोरी मुखड़ा दिखाई दे' लोकगीत पर अपनी प्रस्तुति दी. वहीं एक बाल कलाकार ने भी अपनी प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया.

सरकार से यही उम्मीद है कि इन लोक कलाकारों का संरक्षण भी हो. सरकार वेस्टर्न म्यूजिक पर करोड़ों रुपये खर्च करती है. जब लोक कलाकारों की बात आती है तो उनके लिए सरकार के पैर पीछे हो जाते हैं. कम से कम एक पेंशन योजना हो. इन्हें किसी तरह से संरक्षण और अनुदान दिया जाए, ताकि आगे आने वक्त में यह कला लुप्त न हो.
- लोक कला कार्यक्रम के टीम मैनेजर

हाथरस: जिले के दाऊजी महाराज मेला पंडाल में बृज सांस्कृतिक संगीत एवं लोक नृत्य कला कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बृज के लोकगीत, भक्ति गीतों के साथ कलाकारों ने अपनी -अपनी प्रस्तुति दी, जिसका पंडाल में मौजूद लोगों ने खूब आनंद लिया.

बृज सांस्कृतिक एवं लोक नृत्य कला कार्यक्रम का हुआ आयोजन.

मनमोहक प्रस्तुति ने सबका मन मोहा
कार्यक्रम का उद्घाटन अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर अजयदीप सिंह ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार, एडीएम अशोक कुमार शुक्ला और साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. कलाकारों ने कार्यक्रम में 'चारों धामों से निराला बृज धाम के दर्शन कारलो जी', 'बांके बिहारी कहूं कुंजबिहारी कहूं', 'घुंघटा उठा दे गोरी मुखड़ा दिखाई दे' लोकगीत पर अपनी प्रस्तुति दी. वहीं एक बाल कलाकार ने भी अपनी प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया.

सरकार से यही उम्मीद है कि इन लोक कलाकारों का संरक्षण भी हो. सरकार वेस्टर्न म्यूजिक पर करोड़ों रुपये खर्च करती है. जब लोक कलाकारों की बात आती है तो उनके लिए सरकार के पैर पीछे हो जाते हैं. कम से कम एक पेंशन योजना हो. इन्हें किसी तरह से संरक्षण और अनुदान दिया जाए, ताकि आगे आने वक्त में यह कला लुप्त न हो.
- लोक कला कार्यक्रम के टीम मैनेजर

Intro:up_hat_01_folk_dance_vis_or_bit_up10028 एंकर- हाथरस के दाऊजी महाराज मेला पंडाल में ब्रज सांस्कृतिक संगीत एवं लोक नृत्य कला कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।जिसमें ब्रज के लोकगीत, भक्ति गीतों के साथ कलाकारों ने अपनी -अपनी प्रस्तुति दी।जिसे मौजूद लोगों ने खूब सराहा और आनंद लिया।


Body:वीओ1- इस सांस्कृतिक और लोक कला के कार्यक्रम का उद्घाटन अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर अजयदीप सिंह ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार,एडीएम अशोक कुमार शुक्ला आदि जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।कलाकारों ने कार्यक्रम में 'चारों धामों से निराला ब्रज धाम के दर्शन कारलो जी', 'बांके बिहारी कहूं कुंजबिहारी कहूं', 'घुंघटा उठा दे गोरी मुखड़ा दिखाई दे'आदि लोकगीत पर अपनी प्रस्तुति दी। वहीं एक बाल कलाकार ने भी अपनी प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। वह इस कार्यक्रम के टीम मैनेजर ने कहाकि सरकार से यही उम्मीद है कि सब का संरक्षण हो रहा है तो कम से कम इन लोक कलाकारों का संरक्षण भी हो।सरकार वेस्टर्न म्यूजिक पर करोड़ों रुपया खर्च करती है। जब लोक कलाकारों की बात आती है तो उनके लिए सरकार के पैर पीछे हो जाते हैं ।उन्होंने कहा कि कम से कम एक पेंशन योजना हो ।इन्हें किसी तरह से संरक्षण ,अनुदान दिया जाए ताकि आगे आने वक्त में यह कला लुप्त न हो। बाईट- लोक कला कार्यक्रम के टीम मैनेजर


Conclusion:वीओ2- आज लोक कला और लोकनृत्य सिर्फ मेला आदि के कार्यक्रम बनकर रह गए हैं।इन कार्यक्रमों का आयोजन सिर्फ सरकारी सरकारी बनकर रह गया है। यदि सरकार इन्हें प्रोत्साहन दे और इनके संरक्षण पर भी ध्यान दें तो यह कला लुप्त होने से बच जाएगी। अतुल नारायण मो.9045400210
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.