हाथरस: यूपी के हाथरस में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के मौके पर पालिका अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गरीब निराश्रितों को कंबल बांटे.
गरीबों को बांटे कंबल
नगर के अटल बिहारी वाजपेयी मार्ग पर नगर पालिका के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ गरीब निराश्रित लोगों को सर्दी से बचने के लिए कंबल बांटे. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे के नारे भी लगाए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी एक बहुत ही महान नेता थे. वह राजनीति के अजातशत्रु के नाम से जाने जाते थे. विपक्षी दल के लोग भी अटल बिहारी वाजपेयी के कार्य व उनके आचरण की तारीफ किए बिना नहीं रह पाते थे.
इसे भी पढ़ें- गरीबों को ठंड से बचाने के लिए आगे आईं संस्थाएं, बांटे कंबल