हाथरस: जिले में प्रेम रघु आयुर्वेदिक कॉलेज में प्रतिभा खोज परीक्षा छात्रवृत्ति वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि जिन मां-बाप की वजह से हम अच्छी शिक्षा पाते हैं,अच्छा खाना और अच्छे कपड़े पहनते हैं, चार पैसे कमाने लगने पर हम उन मां-बाप को ठोकर मार देते हैं, नौजवानों को इस स्थिति में बदलाव लाना होगा.
सांसद ने कहा मां-बाप की करें सेवा
कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित करने के साथ ही संघमित्रा मौर्य ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जाहिर की और कहा कि आज कईयों के माता-पिता कहीं वृद्ध आश्रम में पड़े होते हैं, कोई किसी मंदिर में पड़ा होता है,आगे आने वाले समय में ऐसा न हो हमें उसका संकल्प लेना होगा.
जिसने हमें जन्म दिया है, उंगली पकड़कर चलना सिखाया है, हमें इस लायक बनाया है कि हम जो चाहे उसे पा सकते हैं, उनको हमें कभी भी ठुकराना नहीं चाहिए. हमे इस धरती के साक्षात भगवान अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें - योगी कैबिनेट की मीटिंग में लग सकती है कई प्रस्तावों पर मुहर