ETV Bharat / state

कांग्रेस के 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने वाले मुद्दे को बीजेपी नेता ने बताया बरसाती मुद्दा

कांग्रेस के 40 फ़ीसदी महिलाओं को टिकट देने के मुद्दे को हाथरस के बीजेपी नेता व जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने बरसाती बताया है. उनका कहना है कि कांग्रेस जो अब कर रही है, वह भारतीय जनता पार्टी हमेशा से करती रही है. महिलाओं को हमेशा सर्वाधिक टिकट, सम्मान व संगठन में जिम्मेदारियां देती रही है.

हाथरस भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य
हाथरस भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 8:32 PM IST

हाथरस : कांग्रेस के 40 फ़ीसदी महिलाओं को टिकट देने के मुद्दे पर सियासी बयानबाजी शुरु हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के नेता भी इस मामले में बयानबाजी से पीछे नहीं आ रहे हैं.

बता दें कि हाथरस जिले के बीजेपी नेता व जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने कांग्रेस के 40 फ़ीसदी महिलाओं को टिकट देने के मुद्दे को 'बरसाती' बताया है. उनका कहना है कि कांग्रेस जो अब कर रही है वो भारतीय जनता पार्टी हमेशा से करती रही है. महिलाओं को सर्वाधिक टिकट देती रही है. संगठन में भी जिम्मेदारियां देने का काम किया है.

हाथरस जिला अध्यक्ष गौरव आर्य का इंटरव्यू
भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही विकास के मुद्दे को लेकर चली है-


ईटीवी भारत से बातचीत में भाजपा के हाथरस जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्व समाज की पार्टी है. पार्टी शुरू से ही विकास का मुद्दा लेकर चलती आ रही है. स्थानीय स्तर पर भी विकास के मुद्दे पर ही पार्टी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि हाथरस को जिला बने कई साल बीत चुके थे लेकिन अभी तक किसी भी सरकार ने हाथरस में रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से छुटकारे के लिए पुल का निर्माण नहीं कराया था. हमारी पार्टी की सरकार बनने के बाद पुल का निर्माण कराया गया है.

बताया कि मेडिकल कालेज भी स्वीकृत हो चुका है जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे विभिन्न कार्य हैं जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुए हैं. सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र में दीनदयाल आश्रम पद्धति विद्यालय बना रहा है, गौशाला बनी है एक मिनी स्टेडियम भी बन रहा है. ऐसी तमाम योजनाएं हैं जो भाजपा सरकार ने हाथरस जनपद को दी हैं.

नगर पालिका हाथरस ने भी कराए हैं कई काम

भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने यह भी बताया कि हाथरस नगर पालिका ने पर्यावरण की दृष्टि से ग्रीन बेल्ट के नाम से एक हरित पट्टी देने का काम किया है. शहर के बीचोबीच जो तालाब गंदगी का पर्याय बना हुआ था उसका जीर्णोद्धार का काम चल रहा है जो कि हाथरस के एक पिकनिक प्वाइंट के नाम से जाना जाएगा.

उन्होंने कहा कि दाऊ जी मंदिर हमारा प्राचीन मंदिर धरोहर है, दाऊजी भगवान की हमेशा हमपर कृपा रही है. उनके लिए भी कुछ करने की बारी है. दाऊ जी मंदिर के लिए भी पैसा आवंटित हुआ है.


प्रत्याशी तय करने का निर्णय शीर्ष नेतृत्व का

भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने बताया कि अभी दावेदारी जैसी कोई चर्चा उनके पास तक नहीं आई है. प्रत्याशी तय करने का निर्णय शीर्ष नेतृत्व का होता है जिसके निर्णय का पूरा अधिकार केंद्र व प्रदेश समिति को है.

जिले की तीन विधानसभा सीटों में से किसी एक पर महिला प्रत्याशी को उतारे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें जिला नहीं ब्रज क्षेत्र को देखा जाता है. क्षेत्र में जितनी भी सीटें हैं उनके आधार पर तय होता है. कहा कि अगर ऐसा होगा तो वह इसके पक्षधर हैं. महिलाओं को सम्मान मिलना चाहिए. महिलाएं सम्माननीय हैं.

हाथरस : कांग्रेस के 40 फ़ीसदी महिलाओं को टिकट देने के मुद्दे पर सियासी बयानबाजी शुरु हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के नेता भी इस मामले में बयानबाजी से पीछे नहीं आ रहे हैं.

बता दें कि हाथरस जिले के बीजेपी नेता व जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने कांग्रेस के 40 फ़ीसदी महिलाओं को टिकट देने के मुद्दे को 'बरसाती' बताया है. उनका कहना है कि कांग्रेस जो अब कर रही है वो भारतीय जनता पार्टी हमेशा से करती रही है. महिलाओं को सर्वाधिक टिकट देती रही है. संगठन में भी जिम्मेदारियां देने का काम किया है.

हाथरस जिला अध्यक्ष गौरव आर्य का इंटरव्यू
भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही विकास के मुद्दे को लेकर चली है-


ईटीवी भारत से बातचीत में भाजपा के हाथरस जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्व समाज की पार्टी है. पार्टी शुरू से ही विकास का मुद्दा लेकर चलती आ रही है. स्थानीय स्तर पर भी विकास के मुद्दे पर ही पार्टी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि हाथरस को जिला बने कई साल बीत चुके थे लेकिन अभी तक किसी भी सरकार ने हाथरस में रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से छुटकारे के लिए पुल का निर्माण नहीं कराया था. हमारी पार्टी की सरकार बनने के बाद पुल का निर्माण कराया गया है.

बताया कि मेडिकल कालेज भी स्वीकृत हो चुका है जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे विभिन्न कार्य हैं जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुए हैं. सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र में दीनदयाल आश्रम पद्धति विद्यालय बना रहा है, गौशाला बनी है एक मिनी स्टेडियम भी बन रहा है. ऐसी तमाम योजनाएं हैं जो भाजपा सरकार ने हाथरस जनपद को दी हैं.

नगर पालिका हाथरस ने भी कराए हैं कई काम

भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने यह भी बताया कि हाथरस नगर पालिका ने पर्यावरण की दृष्टि से ग्रीन बेल्ट के नाम से एक हरित पट्टी देने का काम किया है. शहर के बीचोबीच जो तालाब गंदगी का पर्याय बना हुआ था उसका जीर्णोद्धार का काम चल रहा है जो कि हाथरस के एक पिकनिक प्वाइंट के नाम से जाना जाएगा.

उन्होंने कहा कि दाऊ जी मंदिर हमारा प्राचीन मंदिर धरोहर है, दाऊजी भगवान की हमेशा हमपर कृपा रही है. उनके लिए भी कुछ करने की बारी है. दाऊ जी मंदिर के लिए भी पैसा आवंटित हुआ है.


प्रत्याशी तय करने का निर्णय शीर्ष नेतृत्व का

भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने बताया कि अभी दावेदारी जैसी कोई चर्चा उनके पास तक नहीं आई है. प्रत्याशी तय करने का निर्णय शीर्ष नेतृत्व का होता है जिसके निर्णय का पूरा अधिकार केंद्र व प्रदेश समिति को है.

जिले की तीन विधानसभा सीटों में से किसी एक पर महिला प्रत्याशी को उतारे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें जिला नहीं ब्रज क्षेत्र को देखा जाता है. क्षेत्र में जितनी भी सीटें हैं उनके आधार पर तय होता है. कहा कि अगर ऐसा होगा तो वह इसके पक्षधर हैं. महिलाओं को सम्मान मिलना चाहिए. महिलाएं सम्माननीय हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.