हाथरस: जिले में बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य और नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा मंडी समिति पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंडी समिति परिसर में पल्लेदारों और व्यापारियों से मुलाकात की.
भाजपा के जिलाध्यक्ष गौरव आर्य और नगर पालिका परिषद के चेयरमैन आशीष शर्मा ने मंडी समिति परिसर में लोगों को मास्क बांटे. अधिकांश मास्क ऐसे जरूरतमंदों को दिए गए जो मास्क के बिना मंडी में पल्लेदारी (मजदूरी) का काम करते हैं.
आशीष शर्मा ने बताया कि जो लोग मास्क खरीदने में सक्षम नहीं हैं, ऐसे लोगों को मास्क दिए गए हैं. उन्होंने व्यापारियों से अनुरोध किया है कि तौलिया, गमछा और मास्क का प्रयोग जरूर करें. इसके साथ ही उन्होंने अरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने का भी अनुरोध किया.