ETV Bharat / state

दलित कीड़े-मकोड़े नहीं, दलितों की असली ताकत का आज एहसास कराएंगे- चंद्रशेखर - हाथरस रेप पीड़िता

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर गुरुवार को हाथरस गैंगरेप पीड़िता के गांव पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि दलित कीड़े-मकोड़े नहीं हैं. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि दलितों की असली ताकत हम शुक्रवार को एहसास कराएंगे. पंजाब राज्य में दलित मुख्यमंत्री बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि पंजाब में दलित मुख्यमंत्री बना है, अच्छा है नए लोगों को अवसर मिला.

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के गांव पहुंचे भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर.
हाथरस गैंगरेप पीड़िता के गांव पहुंचे भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर.
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 3:03 AM IST

Updated : Sep 24, 2021, 7:09 AM IST

हाथरस: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर बृहस्पतिवार की देर शाम हाथरस रेप पीड़िता के गांव पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़िता के परिवार के लोगों से मुलाकात की. परिवार के बीच काफी देर रहने के बाद उन्होंने बताया कि वह आज पीड़ित परिवार के साथ ही रात बिताएंगे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा वह मुख्यमंत्री को संदेश देना चाहते हैं कि दलित कीड़े-मकोड़े नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दलितों की असली ताकत का एहसास शुक्रवार को कराएंगे.

मीडिया से बात करते हुए भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि हाथरस में एक ऐसी घटना हुई थी, जिस पर पूरा देश शर्मिंदा हुआ था. जो हुआ था वह बहुत दर्दनीय था, उस पर बात करना उस दर्द को कुरेदना जैसा है.चंद्रशेखर ने कहा कि एक साल से ज्यादा समय बीत गया, लेकिन पीड़ित परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला है. उससे भी बुरा मुझे यहां आने पर यह देखकर लगा कि पीड़ित परिवार के घर के सामने कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस कूड़े से परिवार के लोगों के अलावा जो लोग यहां सुरक्षा में लगे हुए हैं, वह भी बेहद परेशान हैं. भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि परिवार के लोगों को रोज धमकी मिलती रहती है.

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के गांव पहुंचे भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर.


पीड़ित परिवार को राहत देने का मुख्यमंत्री का वादा झूठा या डीएम साहब नहीं देना चाहते
भीम आर्मी प्रमुख ने बताया कि कल शुक्रवार को डीएम से 10:30 बजे उनके कार्यालय पर जाकर मुलाकात करेंगे. वहां उनसे पूछेंगे कि मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को नौकरी और आवास देने का जो वायदा किया था, वह अभी तक क्यों पूरा नहीं हुआ.यह जुमला था या कुछ और. इस बारे में जिला अधिकारी से भी पूछेंगे कि या फिर वह सहायता नहीं देना चाह रहे हैं.

'दलित कीड़े मकोड़े नहीं'
उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को सूचना दे रहा हूं कि दलित कीड़े-मकोड़े नहीं हैं. एक साल का समय दिया था, लेकिन कुछ नहीं किया.आप तो अपने किए गए वायदों पर भी खरे नहीं उतरे. जो लोग हाथरस कोर्ट में जाकर धमका रहे हैं, वह कब नुकसान पहुंचा दें पता नहीं. वकील भी डरी हुईं थी परिवार के सामने उन्हें भी धमकी दी गई. पंजाब राज्य में दलित मुख्यमंत्री बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि पंजाब में दलित मुख्यमंत्री बना है, अच्छा है नए लोगों को अवसर मिला.

यह था पूरा मामला
14 सितंबर 2020 को जिले की चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में दलित युवती के साथ दरिंदगी और उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था.जिसके बाद इलाज के दौरान युवती की 29 सितंबर 2020 को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. इस मामले के चारों आरोपी संदीप, रवि, रामू और लव कुश अलीगढ़ जेल में हैं.

इसे भी पढ़ें- यूपी में गुंडों की सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती: चंद्रशेखर आजाद

हाथरस: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर बृहस्पतिवार की देर शाम हाथरस रेप पीड़िता के गांव पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़िता के परिवार के लोगों से मुलाकात की. परिवार के बीच काफी देर रहने के बाद उन्होंने बताया कि वह आज पीड़ित परिवार के साथ ही रात बिताएंगे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा वह मुख्यमंत्री को संदेश देना चाहते हैं कि दलित कीड़े-मकोड़े नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दलितों की असली ताकत का एहसास शुक्रवार को कराएंगे.

मीडिया से बात करते हुए भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि हाथरस में एक ऐसी घटना हुई थी, जिस पर पूरा देश शर्मिंदा हुआ था. जो हुआ था वह बहुत दर्दनीय था, उस पर बात करना उस दर्द को कुरेदना जैसा है.चंद्रशेखर ने कहा कि एक साल से ज्यादा समय बीत गया, लेकिन पीड़ित परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला है. उससे भी बुरा मुझे यहां आने पर यह देखकर लगा कि पीड़ित परिवार के घर के सामने कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस कूड़े से परिवार के लोगों के अलावा जो लोग यहां सुरक्षा में लगे हुए हैं, वह भी बेहद परेशान हैं. भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि परिवार के लोगों को रोज धमकी मिलती रहती है.

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के गांव पहुंचे भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर.


पीड़ित परिवार को राहत देने का मुख्यमंत्री का वादा झूठा या डीएम साहब नहीं देना चाहते
भीम आर्मी प्रमुख ने बताया कि कल शुक्रवार को डीएम से 10:30 बजे उनके कार्यालय पर जाकर मुलाकात करेंगे. वहां उनसे पूछेंगे कि मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को नौकरी और आवास देने का जो वायदा किया था, वह अभी तक क्यों पूरा नहीं हुआ.यह जुमला था या कुछ और. इस बारे में जिला अधिकारी से भी पूछेंगे कि या फिर वह सहायता नहीं देना चाह रहे हैं.

'दलित कीड़े मकोड़े नहीं'
उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को सूचना दे रहा हूं कि दलित कीड़े-मकोड़े नहीं हैं. एक साल का समय दिया था, लेकिन कुछ नहीं किया.आप तो अपने किए गए वायदों पर भी खरे नहीं उतरे. जो लोग हाथरस कोर्ट में जाकर धमका रहे हैं, वह कब नुकसान पहुंचा दें पता नहीं. वकील भी डरी हुईं थी परिवार के सामने उन्हें भी धमकी दी गई. पंजाब राज्य में दलित मुख्यमंत्री बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि पंजाब में दलित मुख्यमंत्री बना है, अच्छा है नए लोगों को अवसर मिला.

यह था पूरा मामला
14 सितंबर 2020 को जिले की चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में दलित युवती के साथ दरिंदगी और उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था.जिसके बाद इलाज के दौरान युवती की 29 सितंबर 2020 को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. इस मामले के चारों आरोपी संदीप, रवि, रामू और लव कुश अलीगढ़ जेल में हैं.

इसे भी पढ़ें- यूपी में गुंडों की सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती: चंद्रशेखर आजाद

Last Updated : Sep 24, 2021, 7:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.