हाथरस: होली का त्योहार भले ही निकाल गया हो लेकिन त्योहार की खुमारी लोगों के सिर से उतरी नहीं है. आए दिन लोग शराब पीकर दूसरे लोगों पर हमलावर हो रहे हैं. ऐसी ही एक घटना यूपी के हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव ऐंहन में देखने को मिली. यहां शराब पीने से मना करने पर एक के पक्ष लोग इतना नाराज हो गए कि उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. लाठी डंडे चलने और मारपीट का वहीं पर मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव ऐंहन में शराब पीने से मना करना एक परिवार को भारी पड़ गया. शराब पीने से मना करने पर दूसरा पक्ष हमलावर हो गया दोनों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें जमकर लाठी डंडे चले. मारपीट के दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया मीडिया पर वायरल कर दिया. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट में घायल हुए सभी लोगों का जिला अस्पताल में इलाज कराया है.
गांव ऐंहन के हरदीप सिंह ने बताया कि उनके घर के पास एक खंडहर मकान पड़ा है. वहां कुछ लड़के शराब पी रहे थे. हमने मना किया कि यहां शराब का सेवल मत करो, यहां हमारी फैमिली रहती है. ये लोग सुबह से ही शराब पी रहे थे. हमारे शराब पीने से मना करते ही पूरा परिवार आकर मारपीट करने लगा, जिसमें 8-10 लड़के, महिलांए व लड़कियां शामिल थीं. सभी मारपीट करने लगे. मारपीट में हमारे चार लोग घायल हुए हैं. मारपीट की घटना की हमने पुलिस में शिकायत की है.