हाथरस में एम्बुलेंस स्टाफ हड़ताल पर - एंबुलेंस स्टाफ की सुरक्षा के इंतजाम नहीं
हाथरस में एंबुलेंस स्टाफ हड़ताल पर चले गए हैं. स्टाफ का कहना है कि उन्हें समय पर वेतन नहीं मिलता और कई महीनों से कंपनी ने पीएफ भी जमा नहीं किया है. इस कोरोना के खतरे में भी उनकी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए हैं.
हाथरस में एम्बुलेंस स्टाफ हड़ताल पर
हाथरस: जिले में कुल 43 एंबुलेंस हैं जिनका स्टाफ अपनी मांगें पूरी न होने के चलते हड़ताल पर चला गया है. इनमें 108, 102 व एएलएस भी शामिल हैं. इन लोगों का कहना है कि हम विपरीत परिस्थितियों में सेवा करते हैं, लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नहीं है. इन्होंने घोषणा की है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती वह वापस नहीं लौटेंगे. इन लोगों ने अपनी एंबुलेंस जहां की तहां खड़ी कर दी है. जीवनदायिनी स्वास्थ्य एंबुलेंस के जिला अध्यक्ष नागेंद्र यादव ने बताया कि कंपनी ने उनका सात माह से पीएफ जमा नहीं किया है और जनवरी से वेतन भी नहीं मिला है. कोरोना वायरस की महामारी चल रही है, उसमें हमारी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं.
हाथरस: जिले में कुल 43 एंबुलेंस हैं जिनका स्टाफ अपनी मांगें पूरी न होने के चलते हड़ताल पर चला गया है. इनमें 108, 102 व एएलएस भी शामिल हैं. इन लोगों का कहना है कि हम विपरीत परिस्थितियों में सेवा करते हैं, लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नहीं है. इन्होंने घोषणा की है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती वह वापस नहीं लौटेंगे. इन लोगों ने अपनी एंबुलेंस जहां की तहां खड़ी कर दी है. जीवनदायिनी स्वास्थ्य एंबुलेंस के जिला अध्यक्ष नागेंद्र यादव ने बताया कि कंपनी ने उनका सात माह से पीएफ जमा नहीं किया है और जनवरी से वेतन भी नहीं मिला है. कोरोना वायरस की महामारी चल रही है, उसमें हमारी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं.