हाथरस : जिला क्षय रोग विभाग इन दिनों जिले में क्षय रोगियों की खोज में लगा हुआ है. विभाग की तीन सदस्यीय टीम घर-घर जाकर जानकारी कर रही है कि कहां-कहां टीबी के मरीज हो सकते हैं. टीम के सदस्य संभावित मरीजों को समझाकर उन्हें बलगम के कलेक्शन करने के लिए डिब्बी दे रहे हैं. उसके बाद उसे दूसरे दिन सुबह इक्कठा भी कर रहे हैं. लोगों का सहयोग भी इन टीमों को मिल रहा है. सुपरवाइजर मोहम्मद अशफाक के साथ जिला क्षय रोग अधिकारी अनिल सागर वशिष्ट भी इन टीमों का मनोबल बढ़ाने के लिए साथ हो लेते हैं. एक मोहल्ले के निवासी विजय कुमार ने बताया कि टीबी विभाग की टीम ने उनसे जानकारी ली. उन्हें एक डिब्बी दी है जिसमें उन्हें बलगम देना है.
नि:शुल्क जांच के साथ दिया जा रहा 500 रुपए प्रति माह
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल सागर वशिष्ट ने बताया कि 2 से 12 जनवरी तक सक्रिय क्षय रोगी अभियान चलेगा. मरीजों की खोज के लिए तीन लोगों की टीम बनाई गई है. ये टीमें मोहल्लों में जाकर टीबी रोगियों की खोज करती है. टीम लोगों से खांसी, बुखार या सीने में दर्द के बारे पूछती है. यदि किसी को दो हफ्ते से ज्यादा की परेशानी होती है, तो ये टीम उनका बलगम कलेक्ट करती है. उन्होंने बताया कि बलगम की जांच में जिनको बीमारी निकलती है उनको मुफ्त दवा दी जाती है. जिन लोगों को यह दवा दी जाती है उनके इलाज के चलने तक 500 रुपए प्रति महीने पोषण के लिए भी दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जिनके बलगम में बीमारी नहीं निकलती है, उनका एक्स-रे भी कराया जाता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए थोड़ी मेहनत तो करनी पड़ती है, लेकिन अब तक कई रोगी खोजे जा चुके हैं.