ETV Bharat / state

हाथरस: बिना क्वालिफिकेशन के इलाज करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, हॉस्पिटल सील - fake doctor arrested

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में स्थित वेदांत हॉस्पिटल को जॉइंट मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर सील कर दिया है. हॉस्पिटल में क्वालिफाइड न होने और इलाज के लिए ऑथराइज न होने पर भी प्रबंधक खुद मरीजों का इलाज करता था. ऐसे में प्रबंधक को भी गिराफ्तार कर लिया गया है.

वेदांत हॉस्पिटल.
वेदांत हॉस्पिटल.
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 10:37 AM IST

हाथरस: जिले के मथुरा रोड पर हतीसा गांव के पास वेदांता हॉस्पिटल व ट्रॉमा सेंटर है. इससे जुड़ी एक शिकायत मिलने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा और सीओ सिटी रुचि गुप्ता ने दो थानों की फोर्स और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ देर रात छापा मारा. यहां उन्हें कथित संचालक द्वारा बिना किसी डिग्री के इलाज करते हुए पाया गया. संचालक पर मरीजों से इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूलने का भी आरोप था.

etv bharat
वेदांत हॉस्पिटल.

हॉस्पिटल में आईसीयू के साथ ही ऑपरेशन थियेटर भी संचालित किया जा रहा था. इलाज करने के लिए क्वालिफाइड न होने के बावजूद भी प्रबंधक मोहित अग्रवाल लोगों का इलाज कर रहा था. बहुत सी अनियमितताएं देखकर अधिकारियों ने मौके पर मौजूद प्रबन्धक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हॉस्पिटल को भी सील कर दिया गया है.

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि कुछ समय से शिकायत मिल रही थी कि इस हॉस्पिटल में अनाधिकृत रुप से मरीजों का इलाज किया जा रहा है और लोगों से मोटी धनराशि वसूली जा रही है. इलाज भी ठीक से नहीं किया जा रहा है और इसकी परमिशन भी पूरी नहीं है. इसी क्रम में सीओ रुचि गुप्ता और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से छापा मार कार्रवाई की गई है. जो शिकायतें थीं, वह सही पाई गई हैं.

उन्होंने बताया कि यहां आईसीयू है, ओटी है, जिसमें ऑपरेशन हो रहे हैं. जबकि यहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं है. पूछताछ की गई तो पता चला कि यहां जो प्रबंधक मोहित अग्रवाल बैठे हैं, उनके द्वारा ही इलाज किया जा रहा है, जो न तो क्वालिफाइड हैं और न ही इलाज करने के लिए ऑथराइज हैं. उन्होंने बताया कि प्रबंधक मोहित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक एफआईआर दर्ज की गई है. शासन और प्रशासन द्वारा भी इसमें एफआईआर कराई जाएंगी.

हाथरस: जिले के मथुरा रोड पर हतीसा गांव के पास वेदांता हॉस्पिटल व ट्रॉमा सेंटर है. इससे जुड़ी एक शिकायत मिलने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा और सीओ सिटी रुचि गुप्ता ने दो थानों की फोर्स और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ देर रात छापा मारा. यहां उन्हें कथित संचालक द्वारा बिना किसी डिग्री के इलाज करते हुए पाया गया. संचालक पर मरीजों से इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूलने का भी आरोप था.

etv bharat
वेदांत हॉस्पिटल.

हॉस्पिटल में आईसीयू के साथ ही ऑपरेशन थियेटर भी संचालित किया जा रहा था. इलाज करने के लिए क्वालिफाइड न होने के बावजूद भी प्रबंधक मोहित अग्रवाल लोगों का इलाज कर रहा था. बहुत सी अनियमितताएं देखकर अधिकारियों ने मौके पर मौजूद प्रबन्धक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हॉस्पिटल को भी सील कर दिया गया है.

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि कुछ समय से शिकायत मिल रही थी कि इस हॉस्पिटल में अनाधिकृत रुप से मरीजों का इलाज किया जा रहा है और लोगों से मोटी धनराशि वसूली जा रही है. इलाज भी ठीक से नहीं किया जा रहा है और इसकी परमिशन भी पूरी नहीं है. इसी क्रम में सीओ रुचि गुप्ता और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से छापा मार कार्रवाई की गई है. जो शिकायतें थीं, वह सही पाई गई हैं.

उन्होंने बताया कि यहां आईसीयू है, ओटी है, जिसमें ऑपरेशन हो रहे हैं. जबकि यहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं है. पूछताछ की गई तो पता चला कि यहां जो प्रबंधक मोहित अग्रवाल बैठे हैं, उनके द्वारा ही इलाज किया जा रहा है, जो न तो क्वालिफाइड हैं और न ही इलाज करने के लिए ऑथराइज हैं. उन्होंने बताया कि प्रबंधक मोहित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक एफआईआर दर्ज की गई है. शासन और प्रशासन द्वारा भी इसमें एफआईआर कराई जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.