हाथरसः पुलिस ने 16 साल पहले डकैती व हत्या के मुकदमें में पैरोल से फरार हुए अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है. वह फिरोजाबाद में अपना भेष व नाम बदल-बदल कर रह रहा था. अभियुक्त पैरोल पर जेल से रिहा होने के बाद साक्ष्य एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही के लिए न्यायालय के समक्ष हाजिर नहीं हुआ. वह अपने निज निवास से चल-अचल सम्पत्ति बेचकर फरार हो गया था.
बता दें कि 16 साल पहले 2006 में थाना सहपऊ क्षेत्र के गांव रामपुर के मुकीम ने सूचना दी कि अज्ञात अभियुक्तों ने उसके घर में घुसकर लूटपाट कर फरार हो गए हैं. जब उसके पिता ने पीछा किया तो उन्हें गोली मार दी है. मामले में थाना सहपऊ में अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. घटना खुलासा करते हुए पुलिस ने अभियुक्त प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अभियुक्त ने न्यायालय में पैरोल के लिए अपील की थी. जिस पर न्यायालय ने उसे पैरोल पर रिहा कर दिया था.
यह भी पढ़ें-कासगंज में बेटे पर तमंचा रख महिला से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी सादाबाद तथा थानाध्यक्ष सहपऊ को अभियुक्त प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया था. जिसके बाद इलेक्ट्रानिक सर्विलांस आदि के आधार पर पैरोल से फरार अभियुक्त गुरुवार को फिरोजाबाद से थाना सहपऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष योगेश कुमार, उप निरीक्षक ओमबाबू, हैड कांस्टेबिल राजेश कुमार और कांस्टेबिल दीपक कुमार शर्मा शामिल रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप