हाथरसः जिले में नगर क्षेत्र को नगरपालिका तीन से चार बार सैनिटाइज करा चुकी है. अब तक करीब 90 फ़ीसदी नगर सैनिटाइज हो चुका है. नगर की दस फीसदी संकरी गलियों में जहां ट्रैक्टर और उसकी पाइप नहीं पहुंच पा रही है, उन स्थानों को सैनिटाइज करने के लिए नगरपालिका ने सभी 27 वार्डों के लिए टीमें बनाई हैं, जिन्हें हैंड मशीन और पीपीई किट से लैस किया गया है.
नगर पालिका परिषद हाथरस के चेयरमैन आशीष शर्मा और ईओ डॉ. विवेकानंद ने मंगलवार को नगर के सभी 27 वार्डों के लिए हैंड मशीन और पीपीई किट के साथ अपने सफाई सैनिकों की एक टीम उन स्थानों के लिए भेजी है, जहां तंग गलियां हैं.
चेयरमैन आशीष शर्मा ने बताया कि हम शहर को तीन से चार बार सैनिटाइज करा चुके हैं. बड़े ट्रैक्टरों के साथ पाइपलाइन हर जगह नहीं पहुंच पा रही है. इसलिए हम पूरी तरह काम नहीं कर पा रहे थे. बचे हुए दस फीसदी भाग को हैंड मशीन से सैनिटाइज किया जा रहा है.
नगर पालिका हाथरस कोरोना महामारी से शहर के लोगों को बचाने में शुरु से जुटी रही है. देश में इस महामारी की दस्तक के साथ शहर में सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया था. पगले ही शहर के बाजार, घर, दुकानें, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा आदि सभी को समय-समय पर सैनिटाइज कराया गया.