हाथरस: जिले में सादाबाद कोतवाली इलाके में एन एच-93 पर एक रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में एक मासूम की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी घायल हो गए. घायलों को सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ.
जानें पूरा मामला
जनपद मथुरा के थाना बलदेव के गांव नगला मंशा के राकेश कुमार अपनी पत्नी पूजा देवी और 4 साल की बेटे मनी कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर आगरा की तरफ से आ रहे थे. पीछे से आ रही रोडवेज बस ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए. इस दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई. पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जिसके बाद सभी को एंबुलेंस से सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां पति-पत्नी को प्राथमिक उपचार दिया गया. बाद में परिजन उन्हें अपने साथ किसी निजी चिकित्सालय में लेकर चले गए. हादसे के बाद पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें- नई किताबों के लिए 1.80 करोड़ छात्रों को करना होगा इंतजार, अभी तक नहीं हुई छपाई