ETV Bharat / state

हाथरस में 840 किलो गांजा बरामद, अभियुक्त मौके से फरार

यूपी के हाथरस में पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 840 किलो अवैध गांजा बरामद किया है. बरामद गांजे की कीमत 1.25 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक ट्रक, एक होन्डा अमेज कार और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

हाथरस में 840 किलो गांजा बरामद
हाथरस में 840 किलो गांजा बरामद
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 5:23 PM IST

हाथरस: जिले की सादाबाद कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 840 किलो अवैध गांजा बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. वहीं पुलिस ने एक ट्रक, एक होन्डा अमेज कार और दो मोबाइल फोन भी कार्रवाई के दौरान बरामद किए हैं.

जिले की सादाबाद कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार को भार्गव कालोनी में एक निर्माणाधीन प्लाट पर छापेमारी की. दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यहां कुछ लोग ट्रक और कार से पैकेट उतारकर निर्माणाधीन प्लाट की नींव में रख रहे थे. वहीं जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आता देख सामान उतार रहे लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. इस दौरान पुलिस को मौके से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसमें कुछ गांजा ट्रक व कार में और कुछ निर्माणाधीन प्लाट की नींव में रखा हुआ मिला. पुलिस को मौके से कुल 840 किलो अवैध गांजा, एक ट्रक UP-83 T / 6519, एक होन्डा अमेज कार UP-80 EL/ 1331 और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

एसपी ने कही ये बात
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि 840 किलो अवैध गांजा टीम ने बरामद किया है, जिसकी कीमत एक करोड़ 25 लाख रुपये है. गांजा ट्रक व कार में कई बंडलों के अलावा निर्माणाधीन मकान की नींव में रखा हुआ मिला. उन्होंने बताया कि सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही फरार अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

टीम को 15 हजार का इनाम
पुलिस अधीक्षक ने अवैध गांजा बरामदगी करने वाली टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु 15 हजार रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की है. फिलहाल इस मामले में पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. वहीं पुलिस का दावा है कि जल्द ही वह गांजे के अवैध कारोबारियों को गिरफ्तार कर लेगी.

हाथरस: जिले की सादाबाद कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 840 किलो अवैध गांजा बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. वहीं पुलिस ने एक ट्रक, एक होन्डा अमेज कार और दो मोबाइल फोन भी कार्रवाई के दौरान बरामद किए हैं.

जिले की सादाबाद कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार को भार्गव कालोनी में एक निर्माणाधीन प्लाट पर छापेमारी की. दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यहां कुछ लोग ट्रक और कार से पैकेट उतारकर निर्माणाधीन प्लाट की नींव में रख रहे थे. वहीं जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आता देख सामान उतार रहे लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. इस दौरान पुलिस को मौके से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसमें कुछ गांजा ट्रक व कार में और कुछ निर्माणाधीन प्लाट की नींव में रखा हुआ मिला. पुलिस को मौके से कुल 840 किलो अवैध गांजा, एक ट्रक UP-83 T / 6519, एक होन्डा अमेज कार UP-80 EL/ 1331 और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

एसपी ने कही ये बात
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि 840 किलो अवैध गांजा टीम ने बरामद किया है, जिसकी कीमत एक करोड़ 25 लाख रुपये है. गांजा ट्रक व कार में कई बंडलों के अलावा निर्माणाधीन मकान की नींव में रखा हुआ मिला. उन्होंने बताया कि सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही फरार अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

टीम को 15 हजार का इनाम
पुलिस अधीक्षक ने अवैध गांजा बरामदगी करने वाली टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु 15 हजार रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की है. फिलहाल इस मामले में पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. वहीं पुलिस का दावा है कि जल्द ही वह गांजे के अवैध कारोबारियों को गिरफ्तार कर लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.