ETV Bharat / state

हाथरसः सरकारी राशन की कालाबाजारी, 60 बोरी चावल बरामद - एसडीएम सिकंदराराऊ विजय शर्मा

यूपी के हाथरस जिले में लॉकडाउन के दौरान भी कार्ड धारकों को मिलने वाले राशन की कालाबाजारी की जा रही है. यहां एक मैक्स गाड़ी से सरकारी गल्ले का 60 बोरी चावल बरामद हुआ है.

चावल ( फाइल फोटो )
चावल ( फाइल फोटो )
author img

By

Published : May 11, 2020, 4:19 PM IST

हाथरसः गुरुवार को एक शिकायत पर एसडीएम सिकंदराराऊ विजय शर्मा ने हसायन कोतवाली इलाके से एक मैक्स गाड़ी पर लदी 60 बोरी सरकारी राशन का चावल पकड़ा था. इसकी प्राथमिक जांच उन्होंने सप्लाई इंस्पेक्टर को सौंपी थी. चावल को लेकर जाने वाले शख्स वीरपाल ने बताया था कि उसे यह चावल कार्डधारक 15-16 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचते हैं.

ग्रामीणों ने चावल बेचने से किया इंकार
शुक्रवार को सप्लाई इंस्पेक्टर सरिता ने जब गांव में जाकर कार्ड धारकों से इस बारे में पूछताछ की तो एक भी कार्ड धारक ने यह नहीं कहा कि उसने सरकार गल्ले का चावल बेचा है. सभी ने अपने-अपने घरों में रखे चावल भी दिखाए. इस बारे में सप्लाई इंस्पेक्टर सरिता ने बताया कि मैक्स गाड़ी में 60 बोरी चावल मिले हैं. इसकी पड़ताल की जा रही है.

आला अधिकारी अब करेंगे जांच
सप्लाई इंस्पेक्टर की जांच रिपोर्ट से इतना तो तय है कि यह चावल गरीबों में बंटने वाले राशन का ही है. इस मामले में आगे जांच और कारवाई अब आला अधिकारी करेंगे. उसके बाद ही पता चलेगा कि यह चावल किस राशन डीलर का था और कहां ले जाया जा रहा था.

हाथरसः गुरुवार को एक शिकायत पर एसडीएम सिकंदराराऊ विजय शर्मा ने हसायन कोतवाली इलाके से एक मैक्स गाड़ी पर लदी 60 बोरी सरकारी राशन का चावल पकड़ा था. इसकी प्राथमिक जांच उन्होंने सप्लाई इंस्पेक्टर को सौंपी थी. चावल को लेकर जाने वाले शख्स वीरपाल ने बताया था कि उसे यह चावल कार्डधारक 15-16 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचते हैं.

ग्रामीणों ने चावल बेचने से किया इंकार
शुक्रवार को सप्लाई इंस्पेक्टर सरिता ने जब गांव में जाकर कार्ड धारकों से इस बारे में पूछताछ की तो एक भी कार्ड धारक ने यह नहीं कहा कि उसने सरकार गल्ले का चावल बेचा है. सभी ने अपने-अपने घरों में रखे चावल भी दिखाए. इस बारे में सप्लाई इंस्पेक्टर सरिता ने बताया कि मैक्स गाड़ी में 60 बोरी चावल मिले हैं. इसकी पड़ताल की जा रही है.

आला अधिकारी अब करेंगे जांच
सप्लाई इंस्पेक्टर की जांच रिपोर्ट से इतना तो तय है कि यह चावल गरीबों में बंटने वाले राशन का ही है. इस मामले में आगे जांच और कारवाई अब आला अधिकारी करेंगे. उसके बाद ही पता चलेगा कि यह चावल किस राशन डीलर का था और कहां ले जाया जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.