हाथरस: पिछले वर्षों की भांति इस साल भी स्वामी हरिदास जी महाराज का 508वां प्राकट्य महोत्सव श्री गोपाल जी महाराज विराजमान किला श्री दाऊजी महाराज मंदिर पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस उत्सव में मुख्य रूप से बल्लू गुरु, नंदा गुरु, पवन वशिष्ठ, पारस जांगिड़, गोपाल वार्ष्णेय, हरिमोहन वार्ष्णेय, मनीष शर्मा, हिमांशु, अन्नू,रूपेश, गोविंद, कृष्णा और श्री मोहिनीबिहारी संकीर्तन मंडल के सभी सदस्य गण मौजूद रहे.
स्वामी हरिदास महाराज का 508वां प्राकट्य महोत्सव
सर्वप्रथम प्रातः बेला में आचार्य पं. श्री मेघश्याम जी मिश्र के आचार्यत्व में संकीर्तन मंडल के सदस्यों ने श्री गोपाल जी महाराज का पंचामृत अभिषेक और श्री स्वामी जी महाराज का पूजन किया. इसके बाद शाम को श्री टटिया स्थान श्रीधाम वृंदावन से पधारे बाबा श्री लाल बिहारी दास (कान्हा गुरु) जी और श्री केशव दास जी के सानिध्य में बधाई सभा का आयोजन हुआ.
श्री मोहन श्याम दीक्षित और भैया श्री ललित दीक्षित ने 'प्रथम लड़ाऊं श्री गुरु वंदन कर श्री हरिदास, विपुल प्रेम निज नेम गहि कहि सुजस बिहारिणदास' के माध्यम से समाज का प्रारंभ किया. इसके बाद श्याम प्यारी कुंजबिहारी जय-जय श्री हरिदास दुलारी की धुन के माध्यम से पूरे वातावरण को श्री स्वामी जी के आनंद में रंग दिया. ललित भैया ने अनेक पदों और भजनों का गायन किया.