ETV Bharat / state

हाथरस में मारुति वैन के पलटने से 3 की मौत 5 घायल - हाथरस सड़क दुर्घटना खबर

हाथरस में एक मारुति वैन पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हो गए है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों को इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पूरा परिवार अलीगढ़ जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

etv bharat
सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 9:10 PM IST

हाथरस: जिले के चंदपा कोतवाली क्षेत्र में मीतई बाईपास पर मारुति वैन के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. वहीं, घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. यह सभी लोग एक मारुति वेन में सवार होकर अलीगढ़ जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

हादसे में तीन की मौत, 5 घायल
आगरा के टेडी बगिया के रहने वाले आमीन ‌की बहन के रविवार को जन्मदिन का प्रोग्राम था. आमीन अपनी 55 वर्षीय पत्नी मीना, बेटा आदिल व उसकी 20 वर्षीय पत्नी गुलफ्सा, बेटी नाजरीन पत्नी मोजिम व रुकसार, दामाद मोजिम पुत्र इस्लाम और पांच साल के धेवते उस्मान को साथ लेकर अलीगढ़ जन्मदिन में शामिल होने के लिए निकले थे. जब इनकी गाड़ी बाईपास रोड गांव मीतई के पास पहुंची तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट कर सड़क किनारे गड्डे में गिर गई. जिससे कार में सवार महिला, पुरुष व बच्चे सभी बुरी तरह से घायल हो गए. गाड़ी में फंसे सभी को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां मीना पत्नी आमीन, गुलफ्सा पत्नी आदिल और 5 साल के उस्मान पुत्र मोजिम को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

हाथरस में मारुति वैन के पलटने से 3 की मौत 5 घायल

यह भी पढ़ें-गैंगस्टर मामले में दो तस्करों की 43 लाख की संपत्ति जब्त

जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक गोपाल वर्मा ने बताया कि अस्पताल में एक्सीडेंट के कुछ मरीज लाए गए थे. जिनमें तीन मृत अवस्था में लाए गए थे. पांच घायल है जिनका इलाज चल रहा है. घायल मोजिम ने बताया कि आगरा के टेढ़ी बगिया से वह सात-आठ लोग मारुति वैन में सवार होकर अलीगढ़ एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. बाई पास पर वैन का एक्सीडेंट हो गया जिसमें कई लोग घायल हुए है और उसके 5 साल के बेटे की जान चली गई है. बाकी क्या हुआ उसे पता नहीं. वही, एक और घायल रुखसार ने बताया कि हादसे में उसकी भाभी गुलफ्सा की भी मौत हुई है जिसकी शादी 3 महीने पहले ही हुई थी. एक साथ तीन मौतों से परिवार में कोहराम मच गई. घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हाथरस: जिले के चंदपा कोतवाली क्षेत्र में मीतई बाईपास पर मारुति वैन के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. वहीं, घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. यह सभी लोग एक मारुति वेन में सवार होकर अलीगढ़ जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

हादसे में तीन की मौत, 5 घायल
आगरा के टेडी बगिया के रहने वाले आमीन ‌की बहन के रविवार को जन्मदिन का प्रोग्राम था. आमीन अपनी 55 वर्षीय पत्नी मीना, बेटा आदिल व उसकी 20 वर्षीय पत्नी गुलफ्सा, बेटी नाजरीन पत्नी मोजिम व रुकसार, दामाद मोजिम पुत्र इस्लाम और पांच साल के धेवते उस्मान को साथ लेकर अलीगढ़ जन्मदिन में शामिल होने के लिए निकले थे. जब इनकी गाड़ी बाईपास रोड गांव मीतई के पास पहुंची तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट कर सड़क किनारे गड्डे में गिर गई. जिससे कार में सवार महिला, पुरुष व बच्चे सभी बुरी तरह से घायल हो गए. गाड़ी में फंसे सभी को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां मीना पत्नी आमीन, गुलफ्सा पत्नी आदिल और 5 साल के उस्मान पुत्र मोजिम को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

हाथरस में मारुति वैन के पलटने से 3 की मौत 5 घायल

यह भी पढ़ें-गैंगस्टर मामले में दो तस्करों की 43 लाख की संपत्ति जब्त

जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक गोपाल वर्मा ने बताया कि अस्पताल में एक्सीडेंट के कुछ मरीज लाए गए थे. जिनमें तीन मृत अवस्था में लाए गए थे. पांच घायल है जिनका इलाज चल रहा है. घायल मोजिम ने बताया कि आगरा के टेढ़ी बगिया से वह सात-आठ लोग मारुति वैन में सवार होकर अलीगढ़ एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. बाई पास पर वैन का एक्सीडेंट हो गया जिसमें कई लोग घायल हुए है और उसके 5 साल के बेटे की जान चली गई है. बाकी क्या हुआ उसे पता नहीं. वही, एक और घायल रुखसार ने बताया कि हादसे में उसकी भाभी गुलफ्सा की भी मौत हुई है जिसकी शादी 3 महीने पहले ही हुई थी. एक साथ तीन मौतों से परिवार में कोहराम मच गई. घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.