ETV Bharat / state

हाथरस: अनलॉक-1 में नियम का उल्लंघन करने पर 27 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में कोरोना महामारी की वजह से लगे अनलॉक-वन में धारा 144 का उल्लंघन करने पर 27 लोगों पर कार्रवाई हुई है. पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है. सभी के खिलाफ धारा 188 और 369 में मुकदमा पंजीकृत किया है.

अनलॉक-वन में उल्लंघन पर 27 लोगों पर कार्रवाई.
अनलॉक-वन में उल्लंघन पर 27 लोगों पर कार्रवाई.
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 5:05 AM IST

हाथरस: अनलॉक-1 में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों को बिना किसी आवश्यक कार्य से घर से निकलने की मनाही है. लोग इस समय में भी घरों से बाहर निकलकर मौज मस्ती करने से बाज नहीं आ रहे हैं. हाथरस जिले की हाथरस गेट पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में 27 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ धारा 188 और 369 में मुकदमा पंजीकृत किया है.

दरअसल अनलॉक-1 में लोगों को कुछ समय के लिए घर से बाहर निकलने की मनाही है, लेकिन बावजूद इसके भी लोग मानने को तैयार नहीं है. जिले की हाथरस गेट पुलिस ने अलीगढ़ रोड मंडी समिति के पास से 13 लोगों को और नगला कुंवरजी से 14 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो रात 9 बजे के बाद घरों से बाहर निकलकर मौज-मस्ती कर रहे थे. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने पर धारा 188 और 369 में मुकदमा पंजीकृत किया है.

हाथरस गेट के एसएचओ मनोज शर्मा ने बताया कि रात जब वह अपने अधीनस्थों के साथ गश्त पर थे. तब ये सब लोग घरों से बाहर घूम रहे थे. इनमें से कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगाए थे. उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ धारा 188 और 369 में अभियोग पंजीकृत किया गया है. इन सभी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.

पुलिस महकमे का काम लोगों की सुरक्षा करने का है, लेकिन किसी ने कभी सोचा भी न होगा कि पुलिस को बीमारी से लोगों को सुरक्षित करने के लिए भी उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी. कोरोना संक्रमण ने लोगों को इस मोड़ पर ला खड़ा कर दिया है कि पुलिस को लोगों की जान बचाने के लिए उनके खिलाफ कर्रवाई करनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें- हाथरस: सीएचसी-पीएचसी पर हेल्प डेस्क के साथ संचालित होगी ओपीडी

हाथरस: अनलॉक-1 में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों को बिना किसी आवश्यक कार्य से घर से निकलने की मनाही है. लोग इस समय में भी घरों से बाहर निकलकर मौज मस्ती करने से बाज नहीं आ रहे हैं. हाथरस जिले की हाथरस गेट पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में 27 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ धारा 188 और 369 में मुकदमा पंजीकृत किया है.

दरअसल अनलॉक-1 में लोगों को कुछ समय के लिए घर से बाहर निकलने की मनाही है, लेकिन बावजूद इसके भी लोग मानने को तैयार नहीं है. जिले की हाथरस गेट पुलिस ने अलीगढ़ रोड मंडी समिति के पास से 13 लोगों को और नगला कुंवरजी से 14 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो रात 9 बजे के बाद घरों से बाहर निकलकर मौज-मस्ती कर रहे थे. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने पर धारा 188 और 369 में मुकदमा पंजीकृत किया है.

हाथरस गेट के एसएचओ मनोज शर्मा ने बताया कि रात जब वह अपने अधीनस्थों के साथ गश्त पर थे. तब ये सब लोग घरों से बाहर घूम रहे थे. इनमें से कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगाए थे. उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ धारा 188 और 369 में अभियोग पंजीकृत किया गया है. इन सभी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.

पुलिस महकमे का काम लोगों की सुरक्षा करने का है, लेकिन किसी ने कभी सोचा भी न होगा कि पुलिस को बीमारी से लोगों को सुरक्षित करने के लिए भी उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी. कोरोना संक्रमण ने लोगों को इस मोड़ पर ला खड़ा कर दिया है कि पुलिस को लोगों की जान बचाने के लिए उनके खिलाफ कर्रवाई करनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें- हाथरस: सीएचसी-पीएचसी पर हेल्प डेस्क के साथ संचालित होगी ओपीडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.