हाथरस : सादाबाद कोतवाली इलाके में आगरा रोड पर मंडी समिति के पास अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरी एक गाड़ी पलट गई. इस हादसे में करीब 10 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है. ये सभी लोग राजघाट से लौटकर आगरा जा रहे थे.
ये है पूरा मामला
आगरा के रहने वाले कुछ लोग एक वृद्ध के अंतिम संस्कार के लिए सोमवार को गंगाजी गए थे. यह लोग वहां से लौट रहे थे. रास्ते में सादाबाद कोतवाली इलाके में आगरा रोड पर मंडी समिति के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे उसमें सवार दस लोग घायल हो गए. गाड़ी में करीब 35 यात्री सवार थे.
यह भी पढ़ेंः बरेली से मथुरा जा रही बस पलटी, 14 यात्री घायल
दुर्घटना होते ही आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर आ गई. सभी घायलों को सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जिले में यह लगातार तीसरी दुर्घटना है, जिसमें 10 और उससे अधिक लोग घायल हुए हैं.