हरदोई: जिले के शाहाबाद में एक गुरूवार को एक चील मोबाइल टावर में लगे केबिल तार में फंस गई और फड़फड़ाने लगी. जिसे देखने के बाद एक युवक ने अपनी जान की परवाह किये बगैर बेजुबान की जान बचाने के लिए टावर के ऊपर चढ़ गया. करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद उस फंसे हुए पक्षी की जान बचाई. उस युवक ने चील को खुले आसमान में उड़ने के लिये आजाद कर दिया.
दरअसल, इस मामले की सूचना तत्काल 112 नंबर को कराई गई थी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने टेक्नीशियन और वन विभाग के लोगों को सूचित किया. मौके पर पुलिस, वन विभागकर्मी और टेनिशियन मौजूद तो रहे लेकिन किसी ने भी टावर के ऊपर चढ़ने की जहमत नहीं उठाई, जिसके बाद स्थानीय युवक सनी ने टावर पर चढ़कर चील की जान बचाई.