हरदोईः जिले में शौच के लिए गई महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला गांव के बाहर शौच के लिए गई थी, तभी गांव के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
लोनार थाना क्षेत्र के एक गांव की 28 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि वह शौच के लिए गांव के बाहर खेत में गई थी. तभी गांव के सलीम ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. वारदात के बाद सलीम मौके से फरार हो गया. उसने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी वारदात से अवगत कराया.
इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुंचे और शिकायत की. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है.
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि कोतवाली लोनार में एक महिला ने तहरीर दी है कि उसके साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया है. महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसे जेल भेजा जा रहा है.