ETV Bharat / state

हरदोई में मामूली विवाद में युवक की हत्या, आरोपी फरार

हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में दबंगों ने एक युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित छह लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

हरदोई में मामूली विवाद में युवक की हत्या
हरदोई में मामूली विवाद में युवक की हत्या
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 5:15 PM IST

हरदोई: हरपालपुर थाना क्षेत्र में गन्ने से लदी ट्राली लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक ने मामूली विवाद में अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. युवक को पिटता देख आसपास के ग्रामीणों ने दबंगों के चंगुल से उसे बचाकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

दरअसल, हरपालपुर थाना क्षेत्र के मिरगांवां गांव निवासी रामप्रकाश ट्रैक्टर-ट्राली से गन्ना लादकर जा रहा था. रास्ते में हड़हा गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली से निकला हुआ गन्ना शिवसिंह नाम के युवक को लग गया. इसको लेकर जब शिवसिंह ने ऐतराज जताया तो रामप्रकाश और शवसिंह में विवाद हो गया. हालांकि इस दौरान रामप्रकाश वहां से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद रामप्रकाश ने ग्राम प्रधान छंगेलाल व अन्य साथियों के साथ मिलकर शिवसिंह के घर पर धावा बोल दिया. राम प्रकाश व अन्य लोगों ने मिलकर शिवसिंह व उसके परिवार के अन्य लोगों की लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से जमकर पिटाई कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दबंग वहां से भाग निकले.

घायल अवस्था में शिवसिंह के परिजन व आसपास के ग्रामीण उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां शिवसिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. घायल परिजनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान छंगेलाल, ट्रैक्टर चालक दबंग रामप्रकाश समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी दबंग रामप्रकाश को हिरासत में ले लिया है, जबिक अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीन वाहनों को कब्जे में लिया है.

हरपालपुर थाना क्षेत्र के हड़हा गांव में मिरगांवां गांव का एक ट्रैक्टर चालक ट्राली पर गन्ना लेकर जा रहा था. एक युवक को गन्ना लग जाने को लेकर हुए विवाद के बाद ट्रैक्टर चालक ने अपने ग्राम प्रधान व अन्य साथियों के साथ मिलकर युवक के घर पर हमला बोल दिया. इस घटना में युवक की मौत हो गई. घटना में प्रयुक्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है. साथ ही ट्रैक्टर चालक को भी हिरासत में लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
-कपिल देव सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी

हरदोई: हरपालपुर थाना क्षेत्र में गन्ने से लदी ट्राली लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक ने मामूली विवाद में अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. युवक को पिटता देख आसपास के ग्रामीणों ने दबंगों के चंगुल से उसे बचाकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

दरअसल, हरपालपुर थाना क्षेत्र के मिरगांवां गांव निवासी रामप्रकाश ट्रैक्टर-ट्राली से गन्ना लादकर जा रहा था. रास्ते में हड़हा गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली से निकला हुआ गन्ना शिवसिंह नाम के युवक को लग गया. इसको लेकर जब शिवसिंह ने ऐतराज जताया तो रामप्रकाश और शवसिंह में विवाद हो गया. हालांकि इस दौरान रामप्रकाश वहां से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद रामप्रकाश ने ग्राम प्रधान छंगेलाल व अन्य साथियों के साथ मिलकर शिवसिंह के घर पर धावा बोल दिया. राम प्रकाश व अन्य लोगों ने मिलकर शिवसिंह व उसके परिवार के अन्य लोगों की लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से जमकर पिटाई कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दबंग वहां से भाग निकले.

घायल अवस्था में शिवसिंह के परिजन व आसपास के ग्रामीण उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां शिवसिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. घायल परिजनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान छंगेलाल, ट्रैक्टर चालक दबंग रामप्रकाश समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी दबंग रामप्रकाश को हिरासत में ले लिया है, जबिक अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीन वाहनों को कब्जे में लिया है.

हरपालपुर थाना क्षेत्र के हड़हा गांव में मिरगांवां गांव का एक ट्रैक्टर चालक ट्राली पर गन्ना लेकर जा रहा था. एक युवक को गन्ना लग जाने को लेकर हुए विवाद के बाद ट्रैक्टर चालक ने अपने ग्राम प्रधान व अन्य साथियों के साथ मिलकर युवक के घर पर हमला बोल दिया. इस घटना में युवक की मौत हो गई. घटना में प्रयुक्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है. साथ ही ट्रैक्टर चालक को भी हिरासत में लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
-कपिल देव सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.