हरदोई: जिले के कोतवाली शहर इलाके के अश्योली गांव के रहने वाले प्रवीण सिंह का पत्नी से किसी बात पर विवाद हुआ था. विवाद के बाद पत्नी अपने मायके चली गईं. विवाद के चलते लेखपाल ने आत्महत्या कर ली. प्रवीण सिंह सदर तहसील में लेखपाल के पद पर विकासखंड टडियावां में तैनात थे.
पति- पत्नी में विवाद को लेकर लेखपाल ने की आत्महत्या
- लेखपाल प्रवीण सिंह शहर मोहल्ला लक्ष्मी पुरवा में रहते थे.
- शनिवार को उनकी पत्नी प्रमिला सिंह से किसी बात पर विवाद हो गया था.
- रविवार को जब लेखपाल अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो किराएदारों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया.
- लेखपाल के बाहर न निकलने पर स्थानीय लोगों ने उनके परिजनों और पुलिस को मामले की सूचना दी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस को प्रवीण सिंह का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला.
- पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लेखपाल के आत्महत्या करने से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस बारे में सीओ सिटी विजय कुमार राणा का कहना है कि लेखपाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. उनके शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मृतक के पास से ऐसा कोई सुसाइड नोट पास से बरामद नहीं हुआ है. पूछताछ में पता चला है कि उनका अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामले की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी मामले की जांच पड़ताल जारी है.
-विजय कुमार राणा, सीओ सिटी