ETV Bharat / state

हरदोई: बैंक में पैसा डूबने से परेशान महिला ने कलेक्ट्रेट में शुरू किया अनशन

उत्तर प्रदेश के हरदोई में कोऑपरेटिव बैंक के विलय के बाद महिला द्वारा निवेश किए गए लाखों रुपये डूब गए. बैंक में पैसा डूबने से परेशान महिला ने परिवार के साथ रुपये वापस दिलाए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन शुरू कर दिया.

author img

By

Published : Dec 18, 2019, 7:01 PM IST

etv bharat
कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन पर बैठी महिला

हरदोई: बैंकों के विलय के बाद एक महिला के लाखों रुपए डूबने का मामला सामने आया है. बैंक में पैसा डूबने के बाद महिला ने रुपये वापस दिलाये जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन शुरू कर दिया है. कोऑपरेटिव बैंक में महिला ने अपने लाखों रुपये निवेश किए थे. महिला ने जिला संरक्षण फोरम न्यायालय में रुपये दिलाए जाने की गुहार लगाई. साथ ही महिला ने वाद दायर किया, जिसमें एक मुकदमे को खारिज कर दिया गया, जिसके बाद महिला अपने परिवार के साथ अनशन पर बैठी गई.

कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन पर बैठी महिला.

जानें क्या है पूरा मामला

  • बैंकों के विलय के बाद महिला के लाखों रुपये डूबने का मामला सामने आया है.
  • बैंक में पैसा डूबने से परेशान महिला ने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट में अनशन शुरू कर दिया.
  • कोऑपरेटिव बैंक में महिला ने अपने लाखों रुपये निवेश किए थे.
  • महिला ने जिला संरक्षण फोरम न्यायालय में रुपये दिलाए जाने की गुहार लगाई थी.
  • महिला ने वाद दायर किया था, जिसमें एक मुकदमे को खारिज कर दिया गया.

महिला का दायर मुकदमा खारिज
बैंक से रुपये वापसी को लेकर महिला ने जिला संरक्षण फोरम के न्यायालय में दो मुकदमे दायर किए, जिसमें एक मुकदमे को न्यायालय ने खारिज कर दिया, जिसके चलते महिला काफी सदमे में है और उसके जीवन यापन के लिए कोई साधन नहीं है. महिला अनशन कर अपने रुपये वापस दिलाए जाने की मांग कर रही है.

परिवार के साथ अनशन पर बैठी महिला
विकासखंड अहिरोरी के रामपुर गांव की रहने वाली महिला परिवार के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन पर बैठी है. महिला ने जिला प्रशासन से कोऑपरेटिव बैंक में निवेश किए गए रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है. जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसने बैंक में 7 लाख रुपये का निवेश किया था, जिसमें कुछ एफडी और कुछ ब्याज पर रुपये जमा किए थे. बैंकों का विलय के बाद बैंक ने उसके रुपये वापस नहीं किए थे.

निशक्त महिला ने अपना रुपया अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में जमा किया था. बैंकों के विलय के बाद उसका रुपया डूब गया. लिहाजा जिला संरक्षण फोरम न्यायालय में दो मुकदमे दायर किए गए थे, लेकिन माननीय न्यायालय के द्वारा एक मुकदमा खारिज कर दिया गया है. महिला का करीब सात लाख रुपया डूब गया है. महिला प्रशासन से रुपए दिलाए जाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठी है.
-शशिकांत पांडेय, अधिवक्ता

हरदोई: बैंकों के विलय के बाद एक महिला के लाखों रुपए डूबने का मामला सामने आया है. बैंक में पैसा डूबने के बाद महिला ने रुपये वापस दिलाये जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन शुरू कर दिया है. कोऑपरेटिव बैंक में महिला ने अपने लाखों रुपये निवेश किए थे. महिला ने जिला संरक्षण फोरम न्यायालय में रुपये दिलाए जाने की गुहार लगाई. साथ ही महिला ने वाद दायर किया, जिसमें एक मुकदमे को खारिज कर दिया गया, जिसके बाद महिला अपने परिवार के साथ अनशन पर बैठी गई.

कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन पर बैठी महिला.

जानें क्या है पूरा मामला

  • बैंकों के विलय के बाद महिला के लाखों रुपये डूबने का मामला सामने आया है.
  • बैंक में पैसा डूबने से परेशान महिला ने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट में अनशन शुरू कर दिया.
  • कोऑपरेटिव बैंक में महिला ने अपने लाखों रुपये निवेश किए थे.
  • महिला ने जिला संरक्षण फोरम न्यायालय में रुपये दिलाए जाने की गुहार लगाई थी.
  • महिला ने वाद दायर किया था, जिसमें एक मुकदमे को खारिज कर दिया गया.

महिला का दायर मुकदमा खारिज
बैंक से रुपये वापसी को लेकर महिला ने जिला संरक्षण फोरम के न्यायालय में दो मुकदमे दायर किए, जिसमें एक मुकदमे को न्यायालय ने खारिज कर दिया, जिसके चलते महिला काफी सदमे में है और उसके जीवन यापन के लिए कोई साधन नहीं है. महिला अनशन कर अपने रुपये वापस दिलाए जाने की मांग कर रही है.

परिवार के साथ अनशन पर बैठी महिला
विकासखंड अहिरोरी के रामपुर गांव की रहने वाली महिला परिवार के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन पर बैठी है. महिला ने जिला प्रशासन से कोऑपरेटिव बैंक में निवेश किए गए रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है. जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसने बैंक में 7 लाख रुपये का निवेश किया था, जिसमें कुछ एफडी और कुछ ब्याज पर रुपये जमा किए थे. बैंकों का विलय के बाद बैंक ने उसके रुपये वापस नहीं किए थे.

निशक्त महिला ने अपना रुपया अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में जमा किया था. बैंकों के विलय के बाद उसका रुपया डूब गया. लिहाजा जिला संरक्षण फोरम न्यायालय में दो मुकदमे दायर किए गए थे, लेकिन माननीय न्यायालय के द्वारा एक मुकदमा खारिज कर दिया गया है. महिला का करीब सात लाख रुपया डूब गया है. महिला प्रशासन से रुपए दिलाए जाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठी है.
-शशिकांत पांडेय, अधिवक्ता

Intro:स्लग--हरदोई में बैंक में पैसा डूबने के बाद रुपए दिलाए जाने की मांग को लेकर निशक्त महिला बैठी अनशन पर

एंकर--हरदोई जिले में बैंक में पैसा डूबने के बाद एक निशक्त महिला ने रुपए वापस दिलाये जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन शुरू कर दिया है। दरअसल एक कोऑपरेटिव बैंक में निशक्त महिला ने अपना लाखों रुपया निवेश किया था लेकिन बैंकों के विलय के बाद महिला का रुपया डूब गया और इसके लिए महिला ने जिला संरक्षण फोरम न्यायालय में रुपए दिलाए जाने की गुहार लगाई और इसके तहत वाद दायर किए जिसमें एक मुकदमे को खारिज कर दिया गया लिहाजा निशक्त महिला अपने परिवार के साथ अनशन पर बैठी है और अपनी गाढ़ी कमाई दिलाए जाने की मांग प्रशासन से कर रही है।


Body:vo---हरदोई जिले में कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन पर अपने रिश्तेदारों के साथ बैठी निशक्त महिला ने जिला प्रशासन से बैंक में निवेश किए गए रुपयों के डूबने को लेकर रुपए वापस दिलाने की गुहार प्रशासनिक अधिकारियों से लगाई है। जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में विकासखंड अहिरोरी के रामपुर गांव की रहने वाली निशक्त महिला रामरानी ने उल्लेख किया है कि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक सिनेमा रोड में उसने करीब 7 लाख रुपये का निवेश किया था जिसमें कुछ एफडी और कुछ ब्याज पर रुपए जमा किए थे जिसके उपरांत बैंकों का विलय के बाद बैंक ने उसका रुपए वापस नहीं किया बैंक में रुपए वापसी को लेकर प्रार्थिनी ने जिला संरक्षण फोरम के न्यायालय में दो मुकदमे दायर किए जिसमें एक मुकदमे को न्यायालय के द्वारा खारिज कर दिया गया प्रार्थिनी निसंतान विधवा बेसहारा और कमजोर महिला है उसका पैसा फंसा हुआ है जिससे वह काफी सदमे में है और उसके जीवन यापन के लिए कोई साधन नहीं है लिहाजा उसकी मांग है कि उसका रुपया वापस दिलाया जाए।
बाइट-- शशिकांत पांडेय अधिवक्ता


Conclusion:voc--इस बारे में अधिवक्ता शशिकांत पांडे ने बताया कि निशक्त महिला ने अपना रुपया अर्बन को ऑपरेटिव बैंक में जमा किया था बैंकों के विलय के बाद उसका रुपया डूब गया लिहाजा जिला संरक्षण फोरम न्यायालय में दो मुकदमे दायर किए गए लेकिन माननीय न्यायालय के द्वारा एक मुकदमा खारिज कर दिया गया महिला का करीब 7 लाख रुपया डूब गया है ऐसे में यह महिला प्रशासन से रुपए दिलाए जाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठी हैं।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.