ETV Bharat / state

हरदोई: तांत्रिक के पास इलाज कराने गई महिला 20 दिनों से गायब, दर-दर भटक रहा पति

उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र में तांत्रिक के पास इलाज कराने गई महिला 20 दिनों से गायब है. पीड़ित परिवार ने गायब महिला को ढूंढने के लिए एसपी ऑफिस में गुहार लगाई है.

hardoi news
पीड़ित परिजन
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 3:18 AM IST

हरदोई: मामला जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा गांव का है. मोहनपुरवा गांव निवासी 35 वर्षीय किरन देवी विगत 3 सितंबर से गायब हैं. उनके पति व दो बच्चे उनकी तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. गायब महिला के पति प्रभू रैदास का आरोप है कि उनके ही गांव की एक महिला प्रेमवती उनकी पत्नी को एक तांत्रिक तकदीर बाबा के पास बीमारी का इलाज करवाने के लिए बहला-फुसला कर ले गई थी. इसके बाद प्रेमवती ने फोन कर कहा कि किरन कहीं भटक गई है और मिल नहीं रही है.

20 दिन से गायब है महिला.

गायब महिला के पति प्रभू रैदास ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ 20 दिनों से अपनी गायब हुई पत्नी की तलाश कर रहे हैं. प्रभु ने आरोप लगाया कि जब उसने इस मामले की शिकायत 4 सितंबर को मल्लावां थाने में की, तब वहां एक सिपाही ने उनसे मुकदमा लिखवाने के नाम पर 25 हजार रुपयों की मांग की और अभद्रतापूर्ण व्यवहार भी किया. इसके बाद पीड़ित पति व उसके बच्चे एसपी कार्यालय आए और यहां जिम्मेदार अफसरों से उसे ढूंढने की गुहार लगाई व थाने में तैनात सिपाही की शिकायत भी की.

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि गायब महिला की जानकारी पीड़ित परिवार के माध्यम से मिली है. मामला पंजीकृत कर लिया गया है. जल्द से जल्द महिला की बरामदगी किए जाने के निर्देश भी संबंधित थाने की पुलिस को दिए गए हैं.

हरदोई: मामला जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा गांव का है. मोहनपुरवा गांव निवासी 35 वर्षीय किरन देवी विगत 3 सितंबर से गायब हैं. उनके पति व दो बच्चे उनकी तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. गायब महिला के पति प्रभू रैदास का आरोप है कि उनके ही गांव की एक महिला प्रेमवती उनकी पत्नी को एक तांत्रिक तकदीर बाबा के पास बीमारी का इलाज करवाने के लिए बहला-फुसला कर ले गई थी. इसके बाद प्रेमवती ने फोन कर कहा कि किरन कहीं भटक गई है और मिल नहीं रही है.

20 दिन से गायब है महिला.

गायब महिला के पति प्रभू रैदास ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ 20 दिनों से अपनी गायब हुई पत्नी की तलाश कर रहे हैं. प्रभु ने आरोप लगाया कि जब उसने इस मामले की शिकायत 4 सितंबर को मल्लावां थाने में की, तब वहां एक सिपाही ने उनसे मुकदमा लिखवाने के नाम पर 25 हजार रुपयों की मांग की और अभद्रतापूर्ण व्यवहार भी किया. इसके बाद पीड़ित पति व उसके बच्चे एसपी कार्यालय आए और यहां जिम्मेदार अफसरों से उसे ढूंढने की गुहार लगाई व थाने में तैनात सिपाही की शिकायत भी की.

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि गायब महिला की जानकारी पीड़ित परिवार के माध्यम से मिली है. मामला पंजीकृत कर लिया गया है. जल्द से जल्द महिला की बरामदगी किए जाने के निर्देश भी संबंधित थाने की पुलिस को दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.