हरदोई: जिले में शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने का मामला शनिवार को सामने आया. पीड़िता का आरोप है कि वह पैथोलॉजी में नौकरी करती थी. इस दौरान पैथोलॉजी संचालक ने शादी का झांसा देकर 12 साल तक उसका शारीरिक शोषण किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पैथोलॉजी संचालक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है. मामला जिले के संडीला कोतवाली क्षेत्र का है.
पैथोलॉजी संचालक ने शादी करने से किया इंकार
जानकारी के अनुसाल हाल ही में पीड़िता ने पैथोलॉजी संचालक लवकेश मौर्या से शादी करने की बात कही, तो उसने इंकार कर दिया. पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत संडीला कोतवाली में की है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा है और मामले की जांच कर रही है.
मामले की हो रही जांच
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर संडीला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर पैथोलाॅजी संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.