हरदोईः गेहूं खरीद को लेकर सरकार के निर्देश के बाद जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. शासन के निर्देश पर जिले से 1 लाख 46 हजार 500 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया है. गेहूं खरीद को लेकर जिला प्रशासन ने जिले भर में 98 क्रय केंद्र बनाए हैं, जहां किसान अपना गेहूं बेच सकेंगे. इस बार शासन से किसानों के गेहूं का समर्थन मूल्य सरकार ने 1925 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. इस बार गेहूं क्रय केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.
गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपये
लॉकडाउन के चलते 1 अप्रैल से होने वाली गेहूं की खरीद को 15 दिनों के लिए टाल दिया गया था. अब 15 अप्रैल से 15 जून तक 98 स्वीकृत केंद्रों पर गेहूं खरीद की जाएगी. इसके लिए शासन ने किसानों के गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. प्रशासन ने सभी स्वीकृत क्रय केंद्रों को क्रियाशील कर दिया है. शासन से इस बार जिले को एक लाख 46 हजार 500 मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य दिया गया है.
किसानों का होगा ऑनलाइन पंजीकरण
इस बार विपणन विभाग के 15, पीसीएफ के 51, एसएफसी के 6, पीसीयू के 22, एग्रो के 2 और एफसीआई के 2 क्रय केंद्र क्रियाशील रहेंगे. इसको लेकर क्रय केंद्र खोलने के लिए काम तेज कर दिया गया है. जिले का लक्ष्य सभी खरीद एजेंसियों को केंद्रवार आवंटित किया जा रहा है. सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों की भीड़ न जुटे और उन्हें भी असुविधा का सामना न करना पड़े. इसके लिए किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा रहा है.
इस बार मोबाइल नंबर अनिवार्य
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर अनिवार्य होगा और किसानों को टोकन जारी किया जाएगा. वहीं किसानों के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज कर उन्हें खरीद केंद्र पर बुलाया जाएगा और फिर उनके गेहूं की तौल कराई जाएगी. इससे कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सकेगा.