हरदोई: जिले में देरी से शुरू हुई गेहूं खरीद में अब तेजी देखने को मिल रही है. 3 दिनों में सरकारी क्रय केंद्रों पर 20 हजार कुंटल से अधिक गेहूं की खरीद की गई है. शासन से मिले लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रशासन किसानों की उपज को खरीदने में जुटा हुआ है. लगातार किसान जनपद में बनाए गए सभी 98 सरकारी क्रय केंद्रों पर अपना गेहूं बेचने के लिए पहुंच रहे हैं.
किसानों को फोन कर बुलाया जा रहा है
जिले में विगत 3 दिनों में सरकारी क्रय केंद्रों पर 20 हजार 70 कुंटल गेहूं की खरीद की गई है. गेहूं की खरीद विगत 1 अप्रैल से शुरू की जानी थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद किसानों के गेहूं की उपज की खरीद 15 अप्रैल से शुरू हुई. ऐसे में शासन से मिले गेहूं खरीद के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रशासन प्रयासरत है. किसानों को फोन कर बुलाया जा रहा है. इसके साथ ही क्रय केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन कराकर उनके गेहूं की खरीद की जा रही है.
शासन से मिले गेहूं खरीद के लक्ष्य एक लाख 46 हजार मीट्रिक टन के सापेक्ष 20 हजार 70 कुंटल की खरीद सरकारी क्रय केंद्रों पर की गई है. 98 सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जा रही है.किसानों को फोन कर क्रय केंद्र पर बुलाया जा रहा है और उनका रजिस्ट्रेशन कराकर उनके गेहूं की खरीद की जा रही है.
-संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी