ETV Bharat / state

हरदोई: बारिश के बाद मंडी में हुआ जलभराव, खुले में रखा धान पानी में डूबा

उत्तर प्रदेश के हरदोई में सर्दी में हुई बेमौसम बारिश से सरकारी मंडी में वाटर लॉगिंग की समस्या के चलते किसानों और व्यापारियों का खुले में लगा धान भीग गया. धान भीगने से किसानों और व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है.

ETV Bharat
वाटर लॉगिंग के कारण धान के बोरे पानी में डूबे.
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 9:11 AM IST

हरदोई: शुक्रवार को अचानक हुई बारिश के कारण जिले की सरकारी मंडी में खुले में लगा व्यापारियों और किसानों का काफी धान भीगने के कारण खराब हो गया है. सरकारी मंडी में वाटर लॉगिंग की समस्या के कारण खुले में लगे सैकड़ों धान के बोरे पानी में डूब गये. धान के भीगने के कारण बिक्री न होने के चलते व्यापारियों और किसानों का काफी नुकसान होगा.

वाटर लॉगिंग के कारण धान के बोरे पानी में डूबे.
वाटर लॉगिंग की समस्या से व्यापारियों का नुकसान
  • जिले में धान के वाटर लॉगिंग की समस्या से चलते बारिश के पानी में डूब गये.
  • धान की सरकारी खरीद से लेकर व्यापारियों द्वारा किसानों से धान की खरीद की जाती है.
  • बेमौसम हुई बारिश की वजह से सरकारी मंडी में व्यापारियों और किसानों का खुले में लगा हजारों बोरी धान भीग गया.

इसे भी पढ़ें-हरदोई: अचानक वन वे हुए मार्गों से बढ़ी लोगों की मुश्किलें, आप भी जानें

सरकारी मंडी में वाटर लॉगिंग की समस्या के कारण थोड़ी सी ही बरसात में जलभराव की स्थिति बन जाती है. शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश सुबह तक होती रही इसलिए खुले में लगे धान के बोरे पानी में भीग गये. धान की खराब होने के कारण बिक्री न हो पाने की स्थिति में किसानों और व्यापारियों को भारी नुकसान की आशंका है.

हरदोई: शुक्रवार को अचानक हुई बारिश के कारण जिले की सरकारी मंडी में खुले में लगा व्यापारियों और किसानों का काफी धान भीगने के कारण खराब हो गया है. सरकारी मंडी में वाटर लॉगिंग की समस्या के कारण खुले में लगे सैकड़ों धान के बोरे पानी में डूब गये. धान के भीगने के कारण बिक्री न होने के चलते व्यापारियों और किसानों का काफी नुकसान होगा.

वाटर लॉगिंग के कारण धान के बोरे पानी में डूबे.
वाटर लॉगिंग की समस्या से व्यापारियों का नुकसान
  • जिले में धान के वाटर लॉगिंग की समस्या से चलते बारिश के पानी में डूब गये.
  • धान की सरकारी खरीद से लेकर व्यापारियों द्वारा किसानों से धान की खरीद की जाती है.
  • बेमौसम हुई बारिश की वजह से सरकारी मंडी में व्यापारियों और किसानों का खुले में लगा हजारों बोरी धान भीग गया.

इसे भी पढ़ें-हरदोई: अचानक वन वे हुए मार्गों से बढ़ी लोगों की मुश्किलें, आप भी जानें

सरकारी मंडी में वाटर लॉगिंग की समस्या के कारण थोड़ी सी ही बरसात में जलभराव की स्थिति बन जाती है. शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश सुबह तक होती रही इसलिए खुले में लगे धान के बोरे पानी में भीग गये. धान की खराब होने के कारण बिक्री न हो पाने की स्थिति में किसानों और व्यापारियों को भारी नुकसान की आशंका है.

Intro:स्लग--हरदोई में सर्दी में हुई बेमौसम बारिश से सरकारी मंडी में किसानों और व्यापारियों का खुले में लगा धान भीगा, किसानों और व्यापारियों को उठाना पड़ा भारी नुकसान

एंकर--सर्दी में हुई अचानक बारिश के कारण जहां ठंड में इजाफा हुआ है वहीं अचानक आई बारिश के कारण हरदोई की सरकारी मंडी में खुले में लगा व्यापारियों और किसानों का काफी धान बारिश में भीगने के कारण खराब हो गया है सरकारी मंडी में वाटर लॉगिंग की समस्या के कारण खुले में लगे सैकड़ों धान के बोरे और खुले में लगा धान पानी में डूब गया धान के भीगने के कारण भीगे हुए धान की बिक्री ना होने के चलते व्यापारियों और किसानों का काफी नुकसान हुआ है।


Body:vo--धान के बोरों को बारिश के भरे हुए पानी से खींचने की यह तस्वीर हरदोई की सरकारी मंडी समिति की है जहां पर धान की सरकारी खरीद से लेकर व्यापारियों द्वारा किसानों से धान की खरीद की जाती है अचानक बेमौसम हुई जोरदार बारिश की वजह से सरकारी मंडी में व्यापारियों और किसानों का खुले में लगा हजारों बोरी धान भीगने से व्यापारियों और किसानों को काफी नुकसान हुआ है दरअसल सरकारी मंडी में वाटर लॉगिंग की समस्या के कारण थोड़ी सी ही बरसात में जलभराव की स्थिति बन जाती है अचानक कल रात से शुरू हुई बारिश सुबह तक होती रही इसलिए खुले में लगे व्यापारियों किसानों के धान के बोरे और खुले में लगा धान पानी में भीग गया धान के बोरे और खुले में लगा धान बारिश के पानी में भीगने के कारण भीगे हुए धान की खराब होने के कारण बिक्री ना हो पाने की स्थिति में किसानों और व्यापारियों को भारी नुकसान की आशंका है।


Conclusion:voc--वहीं सरकारी पक्ष हमेशा की तरह किसानों और व्यापारियों में बारिश के कारण जागरूकता बढ़ाने और वाटर लॉगिंग के कारण व्यापारियों पर ही कार्यवाही की बात करता नजर आ रहा है।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.