हरदोई: जिले में जल निगम की लापरवाही के चलते सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जल निगम की अमृत पेयजल योजना के अंतर्गत एक भारी-भरकम गड्ढा खोदा गया था और उसे वैसे ही लापरवाही के चलते खुला ही छोड़ दिया था. इसके चलते गड्ढे में उतरा मजदूर कमर तक मिट्टी से दब गया, जिसके बाद स्थानीयों ने पुलिस की मदद से फावड़े और हाथों से मिट्टी हटाकर किसी तरह उसे बाहर निकाला.
मौत के मुंह से बचा मिट्टी में दबा मजदूर
हरदोई के शहर कोतवाली के नुमाइश चौराहे पर जल निगम के अमृत पेयजल योजना के अंतर्गत एक भारी-भरकम गड्ढा खोदा गया था. गड्ढा खोदने के बाद लापरवाही के चलते उसे खुला ही छोड़ दिया गया था. उसी गड्ढे की वजह से एक व्यक्ति की पानी की पाइप लाइन टूट गई थी, जिसे सही करने के लिए नगरपालिका का एक संविदा कर्मी थाना सांडी के भौरहा गांव का रहने वाला रामखिलावन गड्ढे में उतरा और जैसे ही उसने फावड़े से मिट्टी हटाई. गड्ढे की खुदी हुई सारी मिट्टी उस पर जा गिरी, जिसके कारण वह कमर तक मिट्टी में दब गया. मजदूर के शोर मचाने पर लोगों ने पुलिस की मदद से फावड़े और हाथों से मिट्टी हटाकर उसे सकुशल बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक युवक ठीक है और अगर इस मामले में कोई शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हरदोई: धूमधाम से मनाया गया बर्ड फेस्टिवल